
अमरावती/दि.७ – शाईन डॉट काम पर नौकरी के लिए पंजीयन कराने के बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने एअर एशिया में नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर एक युवक से ५७ हजार २०० रुपए ठग लिये, यह घटना यशोदानगर में ३१ अगस्त की रात घटी. अज्ञात मोबाइल धारक, गुगल पे, फोन पे धारक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. निरज उमेश व्दिवेदी (२२, यशोदा नगर) ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार अज्ञात आरोपी ने एयर एशिया में नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर फोन पे, गुगल पे व्दारा बैंक खाते में रकम भरने का कहकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा ४१९, ४२०, सहधारा ६६ ड, सूचना तकनिकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले मामले की तहकीकात कर रहे है.