अमरावती

6 माह दरम्यान शहर में जन्मे 57 जुडवा

अमरावती/दि.21 – स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल में विगत 6 माह के दौरान 3 हजार 770 महिलाओं की प्रसूति हुई. जिसमें से 57 महिलाओं ने जुडवा बच्चों को जन्म दिया. इस आशय की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्बारा दी गई है. इन सभी महिलाओं की प्रसूति सुरक्षित हुई है और अधिकांश जुडवा बच्चों का जन्म सिजेरियन के जरिए हुआ है. वहीं 8 दिन पहले धारणी के उपजिला अस्पताल में एक आदिवासी महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया. इन सभी जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सकुशल है.

* 6 माह में 57 जुडवा बच्चों का जन्म
जिला स्त्री अस्पताल में विगत जनवरी से जून माह के दौरान 6 माह में 57 महिलाओं ने जुडवा बच्चों को जन्म दिया. इसके अलावा फडरीन अस्पताल में एक साथ दो से अधिक बच्चा पैदा होने का मामला सामने नहीं आया है.

* 1700 नार्मल व 2070 सिजेरियन
जिला स्त्री अस्पताल में 6 माह दौरान 770 महिलाओं की प्रसूति हुई. जिसमें से 1700 महिलाओं की प्रसूति नार्मल तरीके से हुई. वहीं 2070 महिलाओं का सिजेरियन किया गया. इन सभी महिलाओं एवं उनके नवजात बच्चों का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है.

* जिला स्त्री अस्पताल में प्रसूति हेतु भर्ती होने वाली महिलाओं व उनके बच्चों की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है. विगत 6 माह के दौरान 3770 महिलाओं की प्रसूति हुई. जिसमें से 57 महिलाओं ने जुडवा बच्चों को जन्म दिया.
– डॉ. अरुण सोलंके,
अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक,
डफरीन अस्पताल.

Related Articles

Back to top button