अमरावती

570 मोबाईल हुए चोरी

अमरावती/दि.28– शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत विगत 11 माह के दौरान अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों से 570 मोबाईल फोन चोरी हुए. यह आंकडा वर्ष 2019 व 2020 की तुलना में 50 फीसद अधिक है. मोबाईल चोरी से संबंधी शिकायत को संबंधित पुलिस थाने द्वारा जांच हेतु साईबर पुलिस के पास भेजा जाता है. साईबर पुलिस द्वारा इस वर्ष तीन बार चोरी अथवा गुम हुए मोबाईल फोन उनके मूल मालिकों को वापिस लौटाये गये.

इन क्षेत्रों में अपना मोबाईल संभालें
शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों सहित इतवारा बाजार, फ्रेजरपुरा परिसर के शुक्रवार बाजार तथा अंबादेवी परिसर जैसे भीडभाडवाले क्षेत्रों में अपने मोबाईल फोन सहित पर्स व अन्य कीमती साहित्य संभालकर रखे जाने चाहिए. इन इलाकों में आये दिन चोरी व पॉकिटमारी की घटनाएं घटित होेती है.

* वापिस मिलने का प्रमाण 30 फीसद
गुम अथवा चोरी हो चुके मोबाईल फोन को वापिस खोज निकालने का प्रमाण औसत 25 से 30 फीसद के आसपास है. वहीं इस वर्ष यह प्रमाण करीब 35 फीसद तक जा पहुंचा है. साईबर पुलिस द्वारा चोरी अथवा गुम हो चुके मोबाईल फोन को खोजने हेतु तमाम प्रयास किये जाते है और मोबाईल बरामद होने के बाद उसे उसके मूल मालिक को वापिस लौटा दिया जाता है.

* मोबाईल चोरी जाते ही यह करें
मोबाईल के गुम अथवा चोरी होते ही सबसे पहले अपने नजदिकी पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराये. फोन चोरी होने की शिकायत ऑनलाईन भी दर्ज करायी जा सकती है. शिकायत दर्ज कराते समय मोबाईल नंबर, आयएमईआय नंबर, मोबाईल बिल के साथ ही मोबाईल कहां पर और कैसे गुम हुआ, इसकी जानकारी देनी होती है. शिकायत दर्ज कराने के बाद एफआईआर कॉपी और शिकायत नंबर जरूर लेना चाहिए. यह आगे चलकर काम आता है.

* साईबर पुलिस खुद करती है संपर्क
चोरी अथवा गुम हो चुका मोबाईल वापिस मिलने के बाद साईबर सेल द्वारा खुद मोबाईल के मूल मालिक से संपर्क करते हुए मोबाईल मिल जाने की सूचना दी जाती हे. साथ ही एक निश्चित दिन तय करते हुए एक साथ कई मोबाईल मालिकों को उनके मोबाईल वापिस लौटाये जाते है. जारी वर्ष के दौरान करीब तीन बार चोरी अथवा गुम हुए मोबाईल को खोजने व बरामद करने के बाद उन्हेें उनके मूल मालिकोें को लौटाया गया.

Related Articles

Back to top button