अमरावती

दो महीनों में जिले में 5,753 दुपहिया वाहनों की बिक्री

ग्राहकों ने कोरोना काल में कार खरीदी को दी प्राधन्यता

  • दुपहिया वाहनोें की बिक्री घटी

अमरावती/दि.7 – इस साल दशहरा, दीपावली, भाईदूज के मुहूर्त पर नागरिकों ने दुपहिया व चार पहिया वाहनोें की खरीदी की. जिसमें अक्तूबर व नवंबर दो महीनों में सर्वाधिक 5,753 दुपहिया वाहनों की खरीदी शहरवासियों ने की. इस साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर भी नागरिकों ने कार खरीदी को प्राधन्यता दी, जिसमें 952 कारों की बिक्री की गई. दुपहिया व फोरव्हीलर का आरटीओ कार्यालय में पंजीयन किया गया. 2019 में अक्तूबर व नवंबर माह में 7,239 दुपहिया वाहन तथा 913 कारों की बिक्री की गई थी. गत वर्ष की तुलना में इस साल दुपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है ऐसा दुपहिया वाहन विक्रेताओं ने कहा.
अक्तूबर 2020 में 2,381 दुपहिया वाहनों व 568 कार की बिक्री की गई थी. इस साल नवंबर महीने में दीपावली आने की वजह से 1 से 20 नवंबर के दरमियान 3,372 दुपहिया वाहन तथा 384 कारों की बिक्री की गई. पिछले वर्ष अक्तूबर में 2111 दुपहिया वाहन व 363 कारों की बिक्री की गई, तथा नवंबर में 5128 दुपहिया वाहनों तथा 550 कारों की बिक्री की गई. इस साल दीपावली के मुहूर्त पर नागरिकों ने घर व प्लाट की भी खरीदी की ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.

50 प्रतिशत मकानों की खरीदी बढी

शहर में प्लाट व बंगलो तैयार कर बिक्री करने वालों की संख्या 70 के लगभग है. इन बिल्डरों द्वारा मकान, फ्लैट व बंगलों का निर्माण कर बिक्री की जाती है. इस साल शहर में 50 करोड के लगभग व्यापार हुआ. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बिक्री में तेजी नहीं आयी किंतु फिर भी अपेक्षित बिक्री हुई. जिसमें 50 प्रतिशत मकानों की खरीदी बढी ऐसा बिल्डरों द्वारा कहा गया.

Related Articles

Back to top button