अमरावती

संभाग के पांच जिलों में कोरोना के 576 एक्टीव मरीज

4 जिलों में 100 से कम मरीज, अकोला में सर्वाधिक 423 रोगी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर खत्म हो रहा है. वर्तमान में संभाग के पांच जिलों में केवल 576 एक्टीव मरीज हैं. इनमें चार जिलों में 100 से भी कम मरीज है. संभागीय आयुक्तालय से बुधवार को प्राप्त डेली रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 423 एक्टीव मरीज अकोला जिले में है. जबकि अमरावती जिले में 83, बुलढाणा में 43, वाशिम में 10 तथा यवतमाल जिले में मात्र 17 एक्टीव पॉजिटीव है.
संभाग के पांच जिलों को मिलाकर 3 लाख 56 हजार 806 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें 3 लाख 50 हजार 621 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. शेष 576 एक्टीव मरीजों का इलाज अलग-अलग सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ ही होम आइसोलेशन में हो रहा है. संभाग में कोरोना का असर मुख्यालय अमरावती जिले में देखने मिला है. यहां 96 हजार 553 पाजिटीव पाए गए, जिनमें 94 हजार 909 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उसी प्रकार अकोला जिले में 58 हजार 370 पाजिटीव, 56 हजार 759 डिस्चार्ज, बुलढाणा में 87 हजार 290 पाजिटीव, 86 हजार 575 डिस्चार्ज, वाशिम में 41 हजार 782 पाजिटीव, 41 हजार 370 डिस्चार्ज, यवतमाल जिले में 72 हजार 811 पाजिटीव पाए गए. इनमें 71 हजार 8 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

  • कोरोना ने ली 5609 लोगों की जान

डेढ़ वर्ष में कोरोना सेे संभाग में 5 हजार 609 लोगों की मृत्यु हुई है. इन पांच जिलों में सर्वाधिक 1786 मौतें यवतमाल जिले में हुई है. जबकि संभागीय मुख्यालय अमरावती जिले में 1561, अकोला में 1188, बुलढाणा में 672 तथा वाशिम जिले में 402 लोग महामारी का शिकार हुए हैं.

Related Articles

Back to top button