अमरावती

578 रिश्वतखोरों ने ली 1.87 करोड की रिश्वत

क्लास 3 के अधिकारी सर्वाधिक भ्रष्ट

* अमरावती परिक्षेत्र के 33 मामलों का समावेश
अमरावती/दि.21 – एंटी करप्शन ब्यूरो ने विगत 6 महिने में राज्य में 558 रिश्वतखोरों को रिश्वत की रकम स्विकारते हुए रंगेहाथ धर दबोचा है. एसीबी ने 1 जनवरी से 18 जुलाई तक कुल 409 ट्रैक सफल किये. इनमें वर्ग 1, 2, 3, 4 सहित अन्य लोकसेवक व निजी व्यक्तियों ने कुल 1 करोड 87 लाख 71 हजार 170 रुपयों की रिश्वत ली है.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने मुंबई परिक्षेत्र में 28 ट्रैप में 42, थाने परिक्षेत्र में 49 ट्रैप में 70, पुणा में 81 ट्रैक मेें 117, नासिक में 65 ट्रैप मेें 94, नागपुर परिक्षत्र में 43 ट्रैप में 54, अमरावती परिक्षेत्र में 33 ट्रैप में 53, औरंगाबाद में 70 ट्रैप में 89, नांदेड परिक्षेत्र में 43 ट्रैप में 59 रिश्वतखोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसी के साथ ही एसीबी के 8 परिक्षेत्रों में अपसंपदा के 8 तथा अन्य भ्रष्टाचार के 6 मामलें दर्ज किये गये है. रिश्वतखोरों ने 409 मामलों में अपराध दर्ज कराये गये है, उनमें वर्ग 1 के 41, वर्ग 2 के 71 अधिकारी, वर्ग 3 के सर्वाधिक 326 तथा वर्ग 4 के 26 रिश्वतखोरों का समावेश है. इसी के साथ ही 36 अन्य लोक सेवक व 78 निजी व्यक्तियों को भी एसीबी ने रिश्वतखोरी करते हुए गिरफ्तार किया.

* राजस्व विभाग में सर्वाधिक रिश्वतखोर
वर्ष 2021 में कुल 44 सरकारी, अर्ध सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी के मामले प्रकाश में आये. इस वर्ष 6 महिने में कुल 32 विभगों में रिश्वतखोरों को रंगेहाथ दबोचा गया. इन 409 ट्रैप में सर्वाधिक 97 मामले राजस्व विभग के है. पुलिस विभाग में भी 89 ट्रैप सफल हुए. राजस्व विभाग के 133 तथा पुलिस विभाग में हुए ट्रैप में कुल 121 रिश्वतखोर रंगेहाथ पकडे गये है.

* ऐसी हुई एसीबी की कार्रवाई
वर्ष           ट्रैप
2013      583
2014      1,245
2015      1,234
2016      985
2017      875
2018      891
2019      866
2020      630
2021      764

Related Articles

Back to top button