अमरावती/दि. 12- दुनिया जिस प्रकार माडनाईजेशन की ओर रूख रही है. उसी तरह शहरी क्षेत्र के लोग पारंपरिक विवाह भी जोर शोर से करते हैं. लेकिन रजिस्टर्ड मैरिज द्बारा सादगी से विवाह का चलन बढ रहा है. शहर से उपनिबंधक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 578 पंजीकृत विवाह हुए है. इस वर्ष जुलाई तक हुई कुल पंजीकृत शादियों मेें से सर्वाधिक 104 विवाह जनवरी माह में हुए है. विगत 2 वर्षो में कोरोना काल के कारण लोगों को काफी आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पडा. जिस कारण खर्च बचाने के चक्कर में कई लोगों ने पारंपरिक विवाह की बजाय पंजीकृत शादियों को एक विकल्प की भांति देखा. अंतरधार्मिक तथा लव- मैरिजों का बढता अनुपात भी पंजीकृत शादियों के आंकडों में उछाल कर बडा कारक है
* प्रतिमाह औसतन 9 विवाह
जुलाई माह के प्रारंभ में 11 जुलाई तक अब तक कुल 25 युगलों ने पंजीकृत विवाह किए है. वर्षारंभ से प्रत्येक माह में हुई पंजीकृत शादियों के आंकडे देखे तो जनवरी में सर्वाधिक 104, फरवरी में 99, मार्च में 90, अप्रैल में 82, मई में 90 और जून में 88 रजिस्टर्ड मैरिज हुए है. प्रतिमाह 92 की औसत से पंजीकृत विवाह होते है.
माहनिहाय पंजीकृत शादियां
जनवरी 104
फरवरी 99
मार्च 90
अप्रैल 82
मई 90
जून 88
जुलाई 25
कुल 578