* दर्यापुर में किसान लाभार्थियों के आवेदन नहीं
दर्यापुर/दि.9– खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत एपीएल राशनकार्ड धारक किसानों को अनाज की बजाए सीधे अनुदान दिया जा रहा है. तहसील के आपूर्ति विभाग अंतर्गत 12491 एपीएल लाभार्थी है. उनमें से 6700 किसानों ने एपीएल राशनकार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिए हैं. 5791 लाभार्थियों व्दारा आवेदन नहीं भरा गया है, उन्हें अनुदान के लिए आवेदन करना होगा.
एपीएल कार्ड धारकों को पहले 5 रुपए किलो अनाज मिलता था. जिसमें 2 रुपए किलो गेहूं तथा 3 रुपए की दर से चावल लाया जाता था. उसकी बजाए अब पैसे दिए जा रहे हैं. प्रति व्यक्ति 150 रुपए दिए जाते है. अनुदान की रकम सीधे किसान के खाते में जमा होती है.
* लाभार्थी करें आवेदन
दर्यापुर के तहसीलदार डॉ. रवींद्र कुमार ने कहा कि आवेदन मंजूर एपीएल राशनकार्ड धारक को अनुदान दिया जा रहा है. कई बार आवाहन करने के बाद भी अनेक ने अर्जी नहीं की है. ऐसे लोगों को गांव की कंट्रोल दुकान अथवा सीधे आपूर्ति विभाग में आवेदन कर अनुदान योजना का लाभ लेना चाहिए. आवेदन के लिए 7/12, परिवार प्रमुख की बैंक पासबुक, आधार कार्ड की कॉपी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी देना आवश्यक है.