अमरावती

मध्यप्रदेश-आकोट मार्ग पर 58 गोवंश पकडा

9 लाख 53 हजार रुपये का माल किया जब्त

धारणी पुलिस की कार्रवाई

धारणी/दि.18– इन दिनों जिले में मध्यप्रदेश के रास्ते गौवंश तस्करी काफी बढ गई है. जिसके चलते आय दिन ग्रामीण पुलिस व्दारा कार्रवाई में सैकडों गौंवश पकडे जा रहे है. इसी तरह की एक कार्रवाई धारणी पुलिस व्दारा कल रविवार की सुबह की गई. जिसमें अमानुशष तरीके से पैदल ले जा रहे 58 गौवंश के साथ 6 युवकों को पुलिस ने पकडकर उनके पास से कुल 9 लाख 53 हजार रुपये का माल जब्त किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार धारणी पुलिस को सुचना मिली की मध्यप्रदेश से आकोट मार्ग पर रविवार की सुबह गौवंश की तस्करी की जा रही है. धारणी पुलिस व्दारा नाकाबंदी करने पर चार युवक अलग अलग मोटर सायकिल से जाते हुए 58 गौवंशो को अमानुष तरीके से बांध कर पैदल खदेडते हुए ले जा रहे थे. पुलिस ने इन आरोपी शेख असलम शेख हासम (35) अंसार खान समशेर खान (22) कादीमोद्दीन इक्रामोद्दीन (35), मो. सोहेल मो. सुलतान (35), अरबाज खान अयुब खान (25) अ.शरीफ अ.लतीफ(36) सभी हिवरखेड, ता.आकोट,जिला अकोला कोे गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 58 गोवंश 703000 रुपये, व 4 मोटर सायकिल किमत 2,50000 रुपये ऐसे कुल 9 लाख 53 हजार रुपये का माल जब्त की गई. आगे की जांच धारणी पुलिस कर रही है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद, ग्रामीण अपर पुलिस अधिक्षक विक्रम साली, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुल कुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक अशोक जाधव, उप.पु.नि. ईश्वर सोलंके, रिना सदार, विनोद धर्माले, साबुलाल दहीकर, संजय मिश्रा, प्रेमानंद गुडधे, जगत तेलगोटे, मोहित आकाशे, राम सोलंके, गजानन जामनिक, विकास वाकोडे ने की.

Related Articles

Back to top button