अमरावतीमुख्य समाचार

नया अकोला मेें डायरिया के 58 मरीज, 2 गंभीर, 1 आईसीयू में

11 मरीजों पर अलग-अलग अस्पतालों में इलाज

* जिप स्कूल में अस्थायी कैम्प लगाया गया
अमरावती/दि.13– जिले में कॉलरा व डायरिया तेजी से फैल रहा है. मेलघाट के कोयलारी, पाचडोंगरी, चुरणी, काटकुंभ में बडी संख्या में डायरिया के मरीज मिलने के बाद अब यह बीमारी जिले के अन्य गांवों में भी फैली है. नया अकोला के 23 वर्षीय सुशांत दिपक घोम की डायरिया से मौत होने के बाद नया अकोला गांव में डायरिया के 58 मरीज सामने आये है. जिनमें से 11 मरीजों पर अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. इनमें से 1 मरीज को आईसीयू में दाखिल कराना पडा. वहीं 38 वर्षीय अलका सतीश ठाकरे को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. गांव में बडी संख्या में डायरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची है. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के दल घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे है. गांव में स्वच्छ पानी की आपूर्ति के लिए 2 टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. गांव में 2 महिने पहले खोदे गये गड्डों को युद्धस्तर पर बुझाने का काम भी शुरु किया गया है, उसी प्रकार जिला परिषद स्कूल नया अकोला में अस्थायी अस्पताल शुरु कर मरीजों पर इलाज कराये जा रहे है. सोमवार से ही नया अकोला में डायरिया के मरीज मिल रहे है.
गांव में डायरिया का फैलाव शुरु हुआ. जिस पर अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले ने गांव में पहुंचकर सर्वेक्षण व जनजागृति श्ाुरु की गई है. बरसात शुरु हो गई है, इसलिए पानी उबालकर पीये, बाहर का पानी पीना टाले, खुले मेें बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करें, यह अपील अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी रेवती साबले ने की. नया अकोला के लोग पहले जिस जगह से पीने के पानी का इस्तेमाल कर रहे थे, अभी भी वहीं पानी इस्तेमाल हुआ, फिर भी गांव में डायरिया फैला, उस पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गये है. वर्तमान में गांव में 2 टैंकर के माध्यम से नल कनेक्शन जोडकर पानी की आपूर्ति की जा रही है, ऐसी जानकारी भी डॉ. साबले ने दी.

Related Articles

Back to top button