अमरावती

आइटीआइ में 58 ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर

अमरावती/दि.5– राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एमआरआइटीआइ निदेशक संगठन के साथ मिलकर आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन स्वयं सहसंचालक प्रदीप घुलेे ने रक्तदान कर किया. शिविर की अध्यक्षता विदर्भ के प्रसिद्ध रक्तदान प्रणेता महेंद्र भूतड़ा ने की. शैलेश चौरसिया और सहायक संचालक लोखंडे प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. निदेशक योगेश कदम, तुषार देशमुख ने भी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह बढ़ाने रक्तदान किया. कुल 58 यूनिट एकत्र की गई.
शिविर को सफल बनाने पंजाबराव देशमुख रक्तपेढ़ी की डॉ. गीता के साथ ही उपसंचालक बोरकर, उपप्राचार्य चुलेट, बोराडे,गट निदेशक श्रीराम वार, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी नितिन रौंदलकर, नीलेश इसल, विनोद नागोलकर, सुरेंद्र भांडे, भारती रोडे, सुषमा देशमुख, एचडीएफसी बैंक के चेतन आखडे, विशाल कदम ने विशेष प्रयत्न किए.

Related Articles

Back to top button