अमरावती

जेवरात चोरी मामले में 58 ग्राम सोना जब्त

लडकी ने ही बेचे थे जेवरात

अमरावती/दि.7 – मित्र की मदत से लडकी ने ही घर के जेवरात चोरी कर सुनार को बेचे थे, इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने सुनार के पास से 58 ग्राम सोने के जेवरात जब्त किये है.
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत गत आठ दिन पहले मां की शिकायत पर पुलिस ने लडकी समेत उसके मित्र को जेवरात चोरी मामले में गिरफ्तार किया था. दोनों की पुलिस हिरासत लेने के बाद चोरी किया सोना सुनार को बेचने की कबुली उसने दी थी. तब पुलिस ने बुधवार को सराफा बाजार के एक सुनार के पास से यह सोना जब्त किया है. इससे पहले भी राजापेठ पुलिस ने अपराध दर्ज न हुए मामले में 49 ग्राम सोना जब्त किया था. यह सोना पुलिस ने राजापेठ थाने से जब्त किया है.

Back to top button