अमरावतीमहाराष्ट्र

वडनेर गंगाई आरोग्य उपकेंद्र के लिए 58 लाख

वडनेर गंगाई आरोग्य उपकेंद्र के लिए 58 लाख

बनेगा भव्य अस्पताल, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

दर्यापुर/दि. 1– जिला परिषद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा तहसील के वडनेर गंगाई में आने वाले आरोग्य उप-केंद्र के निर्माण के लिए 58.25 लाख रुपये की निधि को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है. इससे एक भव्य एवं विशाल उप-केन्द्र भवन का निर्माण होगा. इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलने का रास्ता साफ हो गया है. भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयासो से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के मार्गदर्शन में यह निधि उपलब्ध कराई है.

दर्यापूर तालुका के वडनेर गंगाई में आरोग्य विभाग का उपकेंद्र कई वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था. जर्जर भवन के कारण स्वास्थ्य विभाग को मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसे ध्यान में रखते हुए महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मालताई डोईफोडे, नकुल सोनटक्के, भाजपा जिला सचिव विशाल माहुलकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप हागे, ऋषिकेश इंगले, सुनील गावंडे, चक्रधर सोलंके आदि ने सांसद डॉ.अनिल बोंडे के यह बात ध्यान में लाई गई. उसके बाद सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महसूल मंत्री तथा जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर के समक्ष जर्जर उपकेंद्र का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने स्वास्थ्य विभाग को उप-केंद्र के लिए तत्काल धनराशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. तदनुसार, सरकार ने वडनेर गंगाई में एक विशाल उप-केंद्र के निर्माण के लिए 58.25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. कुल मिलाकर, इस निधि से मरीजों के लिए एक विशाल उप-केंद्र भवन, विद्युतीकरण सुविधाएं, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसने वडनेर गंगाई मे अब अच्छी स्वस्थ सुविधा मरीजों को मिलने का रस्ता साफ होने से भाजपा पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद अनिल बोंडे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई है.

Back to top button