अमरावतीमुख्य समाचार

पुज्य पंचायत कंवर नगर मेें 58 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

शेष 27 सीटों के लिए परसों होगा मतदान

* पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये है कुल 10 प्रभाग
* 3 प्रभागों में 9-9 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान प्रक्रिया
अमरावती/दि.18– स्थानिय कंवर नगर एवं आसपास स्थित परिसर में बसे सिंधी समाज बंधूओं का प्रतिनिधित्व करने वाली पुज्य कंवर नगर सिंधी पंचायत के सदस्यों का चयन करने हेतु इस समय निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत 85 सदस्यीय कंवर नगर पुज्य पंचायत में 58 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं शेष 27 सीटों के लिए परसों रविवार 20 फरवरी को प्रत्यक्ष मतदान कराया जाएगा.
बता दें कि, पुज्य पंचायत कंवर नगर के अंतर्गत शामिल होने वाले इलाकों को 10 प्रभागों में विभाजित किया गया है और पंचायत मेें 1678 घरवाले वोट है, जो अपने अपने प्रभाग परिसर से पंचायत सदस्य का चयन करते है. इससे पहले प्रत्येक तीन वर्ष में पुज्य पंचायत कंवर नगर का चुनाव होता था किंतु इस बार कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन काल की वजह से चुनाव दो वर्ष के लिए आगे टले और पांच साल बाद पंचायत के चुनाव हो रहे है. पंचायत में चुने जाने वाले 85 सदस्यों द्बारा अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर पदाधिकारियों का चयन किया जाता है. इस बार चुनाव हेतू बनाये गये कुल 10 प्रभागों में से सात प्रभागों से चुने जाने वाले 58 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया. जिनमें पुज्य दरबार परिसर से पांच, शिव मंदीर परिसर से 7, विआईपी परिसर से 9, सुदर्शन बिल्डिंग परिसर से 16, सिंधु नगर परिसर से 13, राजापेठ बर्फ कारखाना परिसर से 6 व बाहरी परिसर से 2 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है. वहीं बाबा हरदासराम परिसर से 9, नाशिककर प्लॉट परिसर से 9 तथा अंबीका नगर परिसर से 9 सदस्यों का चयन किया जाना है. जहां पर अधिक प्रत्याशी मैदान में रहने के चलते आगामी 20 फरवरी को इन पदों के लिए चुनाव करवाया जाएगा. मतदान की प्रक्रिया निपटने के बाद सभी नवनिर्वाचित 85 सदस्यों की मिटींग बुलाई जाएगी और उन्हें कार्यकारिणी सदस्य का प्रमाणपत्र देते हुए पंचायत के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर पदाधिकारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया जाएगा.

* वर्ष 1948 में हुआ था पुज्य पंचायत कंवर नगर का गठन
पूज्य पंचायत कंवरनगर की स्थापना देश स्वतंत्र के बाद 1948 में हुई थी. पहले अध्यक्ष खेमचंदजी बने थे. जो अगले पांच-छह साल तक पद पर रहे. उसके बाद 20 वर्षों तक जीवतराम हरवानी अध्यक्ष रहे और फिर 12 साल तक थावरदासजी कंवरनगर पंचायत के अध्यक्ष रहे. करीब 46 साल तक कंवरनगर पंचायत में सर्वसम्मति से पंचायत का अध्यक्ष चुना जाता था. किंतु बाद में 2004 में पूज्य पंचायत कंवरनगर, अमरावती संस्था को रजिस्ट्रेशन किया गया और चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसके बाद नानकराम मूलचंद हरवानी, नानकराम आहूजा, इंदरलाल नानवानी व एड. वासुदेव नवलानी पूज्य पंचायत के अध्यक्ष रहे. वहीं अब इस बार कंवरनगर पूज्य पंचायत के चुनाव हेतु 1678 घरवालों के वोटों के अंदर 10 प्रभाग बना दिये गये है. जिसमें से 85 सदस्यों को चुनकर आना है. इस समय 7 प्रभाग के चुनाव अनअपोज हो गये. वहीं 20 तारीख को बाबा हरदासराम परिसर, नासिककर प्लॉट परीसर, अंबिका नगर परिसर इन तीनों प्रभागों से 9-9 सदस्य चुनाव मैदान में है. इन 27 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 20 तारीख को चुनाव होगा. उसके बाद में पूज्य पंचायत कंवरनगर अमरावती की नवनिर्वाचित 85 सदस्यों की मिटींग होगी. उसमें से ही कोई एक व्यक्ति कंवरनगर पूज्य पंचायत का अध्यक्ष बनेगा.

* कहां से कितने निर्विरोध सदस्य चुने गये
प्रभाग                      सीटे
पूज्य दरबार परिसर – 5
शिव मंदिर परिसर – 7
वीआयपी परिसर – 9
सुदर्शन बिल्डींग परिसर – 16
सिंधु नगर परिसर – 13
राजापेठ बर्फ कारखाना परिसर – 6
बाहरी परिसर – 2

* परसों किस प्रभाग में कितनी सीटों के लिए मतदान
प्रभाग                          सीटे
बाबा हरदासराम परिसर – 9
नासिककर प्लॉट परिसर – 9
अंबिका नगर परिसर – 9

Back to top button