अमरावती

नेट बैंकिंग व्दारा व्यापारी के साथ 58 हजार की धोखाधडी

बैटरी विक्रेता के साथ दिनदहाडे ठगी

अमरावती/दि.28 – बैटरी खरीदी करने आये एक अज्ञात व्यक्ति ने 4 बैटरी खरीदकर नेट बैंकिंग व्दारा पेमेंट जमा किये जाने का बहाना बनाकर एक व्यापारी के साथ 58 हजार रुपए की धोखाधडी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र के ओम कॉलोनी निवासी मनिषा सुधाकरराव ठाकरे की इसी परिसर में बैटरी हाउस नामक बैटरी की दुकान है. उनके दुकान में एक अज्ञात युवक बैटरी खरीदने के लिए आया. उसने 58 हजार रुपए कीमत की 4 बैटरी खरीदा. उससे रुपए मांगने पर आरोपी ने तेजस अग्रवाल साईनगर नाम से नेट बेैंकिंग व्दारा रुपए भेजने की बात मनिष ठाकरे को बताई. इतना ही नहीं तो स्क्रीन शार्ट भी मोबाइल पर मनिष ठाकरे को बताया. इसके बाद वह युवक बैटरी लेकर निकल गया. मगर उसने भिजवाये रुपए बैंक खाते में जमा ही नहीं हुए. तब ठाकरे को समझ में आया कि, उसके साथ धोखाधडी हुई है. इसके बाद गाडगे नगर पुलिस थाने में धोखाधडी किये जाने की शिकायत गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button