58 महिला चालक चलाएंगी ई-पिंक रिक्शा
महिलाओं व युवतियों के लिए रोजगार का सक्षम पर्याय
* समूचे जिले से 359 प्रस्ताव मिले, 58 को मिली मंजूरी
अमरावती /दि.27– ई-पिंक रिक्शा योजना के जरिए महिलाओं व युवतियों को रोजगार प्राप्त होगा. इस जरिए जहां ई-पिंक रिक्शा चलाने वाली महिलाएं आर्थिक रुप से सक्षम होगी. वहीं इन ऑटो रिक्शा में सफर करने वाली महिलाओं, युवतियों व शालेय छात्राओं को सुरक्षित यात्रा की गारंटी मिलेगी. इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से 20 प्रतिशत का अनुदान भी मिलेगा. अमरावती जिले में अब तक ई-पिंक रिक्शा योजना के तहत 359 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से केवल 58 आवेदनों को मंजूरी मिली है. ऐसे में इन 58 आवेदक महिलाओं द्वारा अब ई-पिंक रिक्शा चलाया जाएगा तथा शहर सहित जिले की सडकों पर बहोत जल्द महिलाओं द्वारा चलाये जाने वाले ई-पिंक रिक्शा दौडती दिखाई देगी.
बता दें कि, महिला एवं बाल कल्याण विभाग के मार्फत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जरुरतमंद महिलाओं को अनुदान पर ई-पिंक रिक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना के तहत महिलाओं व युवतियों के लिए रोजगार निर्मिति के अवसर उपलब्ध कराने, उनका आर्थिक व सामाजिक पुनर्वास करने का मुख्य उद्देश्य है. इच्छुक महिलाओं को रिक्शा खरीदी हेतु वित्तीय सहायता व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके लिए एक कंपनी के जरिए महिलाओं को लाईसेंस, परमीट व बैच सहित ऑटो रिक्शा ड्राइविंग के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना के तहत ई-रिक्शा की कीमत में जीएसटी, रजिस्टेशन व रोड टैक्स आदि का भी समावेश रहेगा. निजी सहकारी बैंक, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक एवं अनुज्ञेय रहने वाली निजी बैंक के जरिए ई-रिक्शा की कीमत का 70 फीसद हिस्सा कर्ज के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं राज्य सरकार द्वारा 20 फीसद हिस्से का वहन किया जाएगा और योजना की लाभार्थी महिलाओं व युवतियों को शेष 10 फीसद राशि अपने हिस्से से जमा करनी होगी.
इस योजना के तहत इस समय तक प्रशासन के पाास जिलेभर से 359 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. जिसमें से 58 प्रस्तावों को जिला चयन समिति ने मान्यता प्रदान की है. जिसके चलते आगामी कुछ माह में महिला चालकों के जरिए ई-पिंक रिक्शा सडकों पर चलते दिखाई देंगे.
* ई-पिंक रिक्शा का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण
महिला व बालकल्याण विभाग सहित जिलाधीश कार्यालय के प्रांगण में ई-पिंक रिक्शा का प्रत्यक्ष प्रस्तुतिकरण जिलाधीश कटियार की प्रमुख उपस्थिति के बीच किया गया. इस समय रिना ढोमणे नामक महिला ने जिलाधीश सौरभ कटियार, निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर, महिला व बालविकास अधिकारी उमेश टेकाडे तथा जिला समन्वय अधिकारी सुनील सोसे को ई-रिक्शा में बिठाकर शानदार सैर कराई.
* ई-पिंक रिक्शा के आवेदनों की स्थिति
प्राप्त आवेदन – 359
अपूर्ण आवेदन – 193
परिपूर्ण आवेदन – 88
अपात्र प्रस्ताव – 20
मंजूर प्रस्ताव – 58