अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

8 माह में घटे 580 क्राइम

सीपी रेड्डी का वर्ष 2023 के मुकाबले दावा

* सभी प्रकार के अपराधों में कमी दर्ज
* इस वर्ष अब तक 2586 प्रकरण
अमरावती/दि.10 – पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने वर्ष 2024 के जनवरी से अगस्त दौरान पिछले वर्ष की तुलना में 580 केसेस कम होने का दावा आज पत्रकार परिषद में किया. रेड्डी ने आंकडे जारी कर कहा कि, सभी प्रकार के प्रकरणों में कमी आयी है. फिर वह मारपीट हो या हमला अथवा एक्सीडेंट. डकैती के टेक्नीकली तीन ही मामले इस साल दर्ज होने का दावा सीपी रेड्डी ने किया. प्रेसवार्ता में रेड्डी के संग डीसीपी सागर पाटिल, डीसीपी कल्पना बारवकर, एसीपी शिवाजी बचाटे, अरुण पाटिल और निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, मनीष वाकोडे आदि मौजूद थे.
* केवल 2586 केसेस
सीपी रेड्डी ने दावा किया कि, इस वर्ष कुल अपराध केसेस की संख्या 2586 है. पिछले वर्ष यही आंकडा 3166 था. उन्होंने बताया कि, छेडछाड के 95 केसेस कम हुए है. वर्ष 2023 में 198 प्रकरण दर्ज हुए थे. इस साल समीक्षा वाली अवधि में यह आंकडा 103 है. छिना झपटी के पिछले वर्ष 61 प्रकरण दर्ज हुए थे. इस बार यह संख्या 14 कम हो गई. घरफोडी के केसेस लगभग वहीं है. किंतु चोरी के प्रकरण में भारी कमी आयी है. बीते वर्ष की तुलना में 263 अपराध कम हुए है. वाहन चोरी के 46 केसेस कम हुए है. पिछले साल 298 थे, इस वर्ष 252 वाहन चोरी की शिकायत दर्ज हुई है. फ्रॉड के मामले भी कम हुए है. झगडे और मारामारी के बीते वर्ष 476 प्रकरण थे. इस वर्ष 390 प्रकरण दर्ज हुए है. एक्सीडेंंट के 60 मामले कम हुए है. पिछले साल 253 केसेस दर्ज किये गये थे. इस साल सडक दुर्घटनाओं की संख्या 193 रही है.
* 20 प्रतिशत से अधिक डिटेक्शन
सीपी रेड्डी ने दावा किया कि, अपराधों का भंडाफोड कर आरोपियों को दबोचने का काम पुलिस कर रही है. 20 प्रतिशत से अधिक चोरी के प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों को पकड लिया है. हवालात में डाल दिया है. माल भी रिकवर किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button