-
अप्रैल में 3,91,008 नये मरीज मिले
-
सर्वाधिक मरीज व मौते नागपुर जिले में
अमरावती/दि.3 – कोविड संक्रमण की दूसरी लहर ने अप्रैल माह के दौरान अपना भयावह रूप दिखाया और विदर्भ के सभी 11 जिलों में कुल 5 हजार 801 मरीजों की इस एक माह के दौरान मौत हुई. यानी रोजाना औसतन 193 मौतें कोविड संक्रमण की वजह से हुई. साथ ही इस दौरान विदर्भ क्षेत्र में 3 लाख 91 हजार 8 नये संक्रमित मरीज पाये गये.
जहां एक ओर नागपुर जिले एवं संभाग में कोविड संक्रमितों के साथ-साथ संक्रमण की वजह से होनेवाले मौतों की संख्या सर्वाधिक रही. वहीं दूसरी ओर अमरावती संभाग के जिलों में यह प्रमाण पहले से तीन गुना अधिक रहा.
नागपुर संभाग के 6 जिलों में अप्रैल माह के दौरान 4 हजार 328 मरीजों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हुई, वहीं अमरावती संभाग के पांच जिलों में कोविड से होनेवाली मौतों की संख्या 1 हजार 473 रही, यानी नागपुर संभाग में रोजाना 144 और अमरावती संभाग में रोजाना 49 लोगों की मौत का औसत रहा. इसी तरह अप्रैल माह के दौरान नागपुर संभाग में 3 लाख 415 और अमरावती संभाग में 90 हजार 693 नये संक्रमित मरीज मिले. यानी औसतन नागपुर संभाग में रोजाना 10 हजार 14 व अमरावती संभाग में 3 हजार 20 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. इसमें भी नागपुर जिले में कोविड संक्रमण की तीव्रता सबसे अधिक रही. अप्रैल माह में नागपुर जिले में 1 लाख 83 हजार 906 नये संक्रमित मरीज पाये गये, जो इस दौरान समूचे विदर्भ क्षेत्र में पाये गये मरीजों की तुलना में 47 फीसदी है. इसी तरह अप्रैल माह के दौरान नागपुर जिले में 2 हजार 329 संक्रमितों ने दम तोडा. यह इस दौरान समूचे विदर्भ क्षेत्र में हुई मौतों का 40 प्रतिशत है.
अप्रैल माह की जिलानिहाय स्थिति
जिला पॉजीटीव मौतें
नागपुर 1,83,906 2,329
अमरावती 17,073 336
यवतमाल 24,269 620
अकोला 12,097 237
वाशिम 11,507 110
बुलडाणा 25,647 143
वर्धा 21,842 348
भंडारा 33,147 503
गोंदिया 17,306 374
चंद्रपुर 32,533 485
गडचिरोली 11,681 289
कुल 3,91,008 5,801