जिले के 5,812 किसान हुए विद्युत बिलों के बकाये से मुक्त
कृषि नीति से ग्रामविकास व बकाया मुक्ति का अवसर
अमरावती/दि.22– महावितरण द्वारा चलाई जानेवाली कृषि नीति प्रक्रिया के तहत जिले में 5 हजार 812 किसान विद्युत बिलों के बकाये से मुक्त हो गये है. इस नीति के तहत 31 मार्च 2022 तक किसानों को कुल बकाया राशि में 66 फीसद माफी मिलनेवाली है. इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले के अधिक से अधिक किसानों से इस मौके का लाभ लेने का आवाहन किया है.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि, सरकार की कृषि नीति-2020 के अंतर्गत वसूल होनेवाले विद्युत बिलों की 66 फीसद निधी स्थानीय स्तर पर उर्जा संबंधी विकास कामों के उपयोग में लायी जायेगी. अत: इस नीति से ग्राम विकास भी साधा जा सकेगा. कुल विद्युत देयक में 66 फीसद की छूट रहने से बकायदार किसानों को केवल 34 फीसद बकाया रकम अदा करते हुए विद्युत बिलों के बकाये से मुक्त होने का अवसर मिल रहा है. जिले के 41 हजार से अधिक किसानों ने इसमें अपना पंजीयन करते हुए बकाया मुक्त होने की ओर कदम आगे बढाये है और अब तक इस प्रक्रिया में 5 हजार 812 किसान बकाया मुक्त हो गये है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, विगत दो वर्षों के दौरान विभिन्न वर्गवारी में 41 हजार 331 नये विद्युत कनेक्शन भी दिये गये है और मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत जिले में 1 हजार 610 कृषि पंपों को विद्युत कनेक्शन दिये गये है. साथ ही जिले में सौर उर्जा प्रकल्प स्थापित करते हुए खेती-किसानी के लिए पूरा समय विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने का नियोजन भी किया जा रहा है.