महाविद्यालय स्तर पर ही अटके है छात्रवृत्ति के 5,885 आवेदन
सामाजिक न्याय विभाग ने दिये आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
अमरावती/दि.11– सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को महाडीबीटी प्रणाली के जरिये छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना पर क्रीयान्वयन महाविद्यालयों के माध्यम से होता है. किंतु इस समय जिले में महाविद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति के 5 हजार 885 आवेदन प्रलंबीत रहने की जानकारी सामने आयी है. ऐसे में सामाजिक न्याय विभाग की सहायक आयुक्त माया केदार ने विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए इन सभी आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित महाविद्यालयों को दिये है.
सामाजिक न्याय विभाग के मार्फत महाडीबीटी प्रणाली पर अनुसूचित जाति प्रवर्ग हेतु भारत सरकार मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए नये आवेदन व नूतनीकरण की प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू की गई है. लेकिन जिले के महाविद्यालय स्तर पर आर्थिक वर्ष 2020-21 में इस संवर्ग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये 5 हजार 885 आवेदन अब भी लंबीत पडे है. जिसकी वजह से संबंधित विद्यार्थियों को अब तक उनकी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाया है. इस बात के मद्देनजर संबंधित विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए सामाजिक न्याय विभाग की सहायक आयुक्त माया केदार ने सभी प्राचार्यों को अपने महाविद्यालय के स्तर पर प्रलंबीत रहनेवाले आवेदनों को जिला लॉग इन पर भेजने का निर्देश दिया है.