अमरावती/दि.18 – राज्य के ग्रामीण स्वच्छता के दायरे को बढाने और इसे बनाए रखने के लिए संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू कर इसे सभी ग्रामीण परिवारों तक विस्तारित करना आवश्यक है. इसी के तहत संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान 2019-20 अंतर्गत 19 मार्च से 5 अप्रैल, 2021 के दौरान जिला परिषद समूह में प्रथम क्रमांक प्राप्त ग्राम पंचायतों की जांच जिला स्तरीय समिती के माध्यम से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज स्वच्छ ग्राम स्पर्धा के लिए की जाएगी.
जिले के इन ग्राम पंचायतों की होगी जांच
अमरावती तहसील के सालोरा खु., मासोद, डवरगांव, सुकली, टेंबा, अचलपुर तहसील के सावली दातुरा, कांडली, बोपापुर, असदपुर, परसापुर, अंजनगांव सुर्जी तहसील के कोतेगांव, खोडगांव, कारला, चांदूर रेल्वे तहसील के धानोरा म्हाली, बोरी, मांडवा, मोर्शी तहसील के डोमक, तलेगांव, शिरूर, सावरखेड, डोंगरयावली, तिवसा तहसील के तलेगांव ठाकुर, शेंदोला बु., घोटा, चांदूर बाजार तहसील के नानोरी, कुर्हा, निंभोरा, तलवेल, गोविंदपुर, सुरली, वरूड तहसील के पिंपलखुटा, बहादा, बाभुलाखेडा, सावंगी, गाडेगांव, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के पाला, मोखड, पापल, एरंडगांव, धामणगांव रेलवे तहसील के ढाकुलगांव, आष्टा, गिरोली, काशिखेड, धारणी तहसील के राणीगांव, तंबोली, झापल, रत्नापुर, काटकुंभ, दर्यापुर तहसील के माहुली धांडे, पनोरा, शिंगणापुर, वरूड बु., चिखलदरा तहसील के बारूगव्हाण, अंबापाटी, आमझरी, आडनदी, भातकुली तहसील के पोहरा पुर्णा, कामणापुर, उत्तमसरा आदि ग्रामपंचायतों की जांच की जाएगी.
तीन समितीयों का हुआ गठन
गांव की सुविधाओं के 200 अंकों की जांच के लिए तीन समितियों का गठन किया गया है. जिसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिप उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिप मनुष्यबल विकास सलाहगार, जिप शाला स्वच्छता स्वास्थ्य सलाहगार की एक समिती, जिप ग्रामीण जलापूर्ति कार्यकारी अभियंता, जिप जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सूचना शिक्षा संवाद सलाहगार की दुसरी समिती तथा प्राचार्य, ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र, शिवाजी नगर, अमरावती, जिप जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समाजशास्त्र की तिसरी समिती, इस प्रकार ऐसी तीन समितियां अलग-अलग गांवों की जांच करेगी.