अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल की बारिश में 59 मकानों को क्षति, 3 मकान ढहे

चिखलदरा तहसील के मांजरकापडी ग्राम के हनुमान मंदिर का स्लैब गिरा

* सर्वाधिक नुकसान धारणी तहसील में
अमरावती/दि. 20- अमरावती जिले में रविवार 19 मई को 1.4 मिलीमीटर बेमौसम बारिश हुई. इस बारिश के कारण चिखलदरा, धारणी और दर्यापुर तहसील के 59 मकानो को क्षति पहुंची. इनमें 3 मकान पूरी तरह ढह गए. सर्वाधिक नुकसान धारणी तहसील में हुआ है. जबकि चिखलदरा तहसील के मांजरकापडी गांव के हनुमान मंदिर का स्लैब गिरने से मंदिर का नुकसान हो गया.
इस माह के शुरुआत से अमरावती जिले में बेमौसम बारिश का कहर जारी है. बेमौसम बारिश के कारण किसानों की प्याज, ज्वारी सहित फलो की फसलो को नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही सब्जी की फसल को भी क्षति पहुंच रही है. दिन में कडी धूप रहने के बाद शाम ढलते ही आसमान में घरे बादल के साथ बेमौसम बारिश हो रही है. रविवार 19 मई की शाम भी अचानक मौसम बदरीला हो गया. तेज हवाओं के साथ अमरावती शहर सहित अन्य तहसीलो में बारिश शुरु हो गई. रविवार को जिले में कुल 1.4 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई. इस बारिश के कारण चिखलदरा, धारणी और दर्यापुर तहसील के 7 गांव के 59 मकानो को नुकसान पहुंचा. इनमें से धारणी तहसील के दो गांव के तीन मकान पूरी तरह ढह गए. इसके अलावा चिखलदरा तहसील के मांजरकापडी ग्राम के हनुमान मंदिर का स्लैब गिरने से मंदिर का नुकसान हो गया. बारिश से चिखलदरा तहसील के तीन गांव के 6, धारणी तहसील के दो गांव के 49 और दर्यापुर तहसील के दो गांव के 4 ऐसे कुल 59 मकान क्षतिग्रस्त हुए है. रविवार की बारिश से किसी भी क्षेत्र में किसानों को नुकसान नहीं पहुंचा है, ऐसा जिलाधिकारी कार्यालय के निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है.

Related Articles

Back to top button