अमरावती

एफडी के नाम पर 59 लाख की धोखाधडी

कई खातेधारकों को लगाया चूना

* सक्करदरा पुलिस थाना क्षेत्र के नये सुभेदार ले-आउट स्थित बैंक शाखा का मामला
अमरावती/दि.12 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र में काम करने वाले युवक ने एफडी व आरटीजीएस के नाम पर कई खातेदारों को 59 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला उजागर हुई है. यह घटना सक्करदरा पुलिस थाना क्षेत्र के नये सुभेदार ले-आउट के बैंक शाखा में उजागर हुआ. विपिन देवीप्रसाद कश्यप (30, राजापेठ, बस स्टैंड के पास, खोडकेश्वर) यह आरोपी का नाम है. वह बैंक का अस्थायी सफाई कर्मचारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विपिन 2014 से बैंक मेें आने वाले वृद्ध व्यक्ति महिला के बैंक के रोजाना के काम में सहायता करता है. इसके अलावा रोजाना की रकम भी संकलित करता. इस बीच कुछ खातेधारकों को सहायता के रुप में उसने लगातार फिक्स डिपॉझिट आवेदन भरकर देने की शुरुआत की. मगर वह रकम संबंधित व्यक्ति के नाम पर भरने के बजाय खुद के खाते में रखा. उसके अलावा खातेधारकों को बोगस प्रमाणपत्र भी बनाकर दिए. उसके माध्यम से विपिन ने 20 खातेधारकों के 58 लाख 95 हजार रुपए अपने खाते में जमा कर लिए. आगे वह रकम उसके परिचित के बैंक खाते में ट्रान्स्फर करने की शुरुआत की. परंतु 17 दिसंबर को बैंक खातेधारकों में से एक ग्राहक बैंक में एफडी तोडने के लिए गया. तब उसके पास का प्रमाणपत्र नकली होने की बात सामने आयी. तब यह मामला पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button