डीडी घोटाले के मामले में 59 लोगों ने नहीं दिया स्पष्टीकरण
जिला परिषद : 25 ठेकेदार छोडकर एकतरफा कार्रवाई?
![Zilla-Parishad-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/13-17-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.7 – जिला परिषद में डीडी घोटाले के मामले में संबंधित 84 ठेकेदार पर आरोप लगाया गया. इसके साथ ही कुछ अधिकारी व कर्मचारी मिलकर 92 लोगों को स्पष्टीकरण देने के लिए 7 सदस्यीय समिति ने नोटीस जारी किया था. अब तक 84 ठेकेदारों में से 25 लोगों ने जांच समिति के समक्ष स्पष्टीकरण पेश किया और 59 ठेकेदारों ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया. इसके कारण उन्हें स्मरण पत्र देने के लिए दूसरी नोटीस देने की तैयारी जांच समिति ने की है. स्पष्टीकरण नहीं तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी.
निर्माण कार्य की निविदा स्वीकारते समय बिलों की रकम ठेकेदारों को डीडी के रुप में जमा करना पडता है. इसमें किसने रकम भरी नहीं और कुछ लोगों ने कम भरी, इसके कारण जिम्मेदारी निश्चित करने के लिए जिप सीईओ ने 7 सदस्यीय समिति गठित की थी. इस समिति ने पहले चरण में तत्कालीन कार्यकारी अभियंता समेत 7 अभियंता, कनिष्ठ सहायक लेखा, दो कनिष्ठ लेखाधिकारी को दोषी करार देते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिये थे. इसमें से कुछ लोगों ने जवाब दिया. इस काम से संबंधित 84 ठेकेदारों को 15 दिनों में जवाब देना था. स्पष्टीकरण देने वाले दो कर्मचारी निलंबित हुए है और तत्कालीन कार्यकारी अभियंता व कनिष्ठ लेखाधिकारी सेवानिवृत्त होने के कारण कार्रवाई के लिए शासन से मार्गदर्शन मंगवाए गए है.