अमरावती

ज्यादा दूरी पर रहे विधानसभा के 59 मतदान केंद्र किए जाएंगे स्थानांतरित

9 मतदान केंद्रोें के बदलेंगे नाम और 83 मतदान केंद्र की होगी पुर्नरचना

* जिला प्रशासन ने लोकसभा के साथ विधानसभा की तैयारी की आरंभ
अमरावती/दि.27– आगामी लोकसभा और विधानसभा एक साथ होने की संभावना है. इसी कारण जिला प्रशासन ने दोनों चुनाव की तैयारियां शुुरु कर दी है. अमरावती जिले में आनेवाले 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 83 मतदान केंद्र की पुर्नरचना की जाएगी. जिसमें 9 मतदान केंद्रों के नाम बदले जाएंगे. जिले में 7 मतदान केंद्र ऐसे है जो 2 किमी से ज्यादा दूरी पर रहने के कारण उसे अन्य स्थान पर ले जाना प्रस्तावित है. वहीं 59 मतदान केंद्र स्थानांतरित किए जा रहे है.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन की दिशा में निर्णय लेने समिति गठित की गई है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी लोकसभा के साथ विधानसभा की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए 1 जनवरी 2024 तक मतदान केंद्रों की पुर्नरचना का कार्यक्रम निश्चित किया गया है. जिला चुनाव अधिकारी व्दारा जिले के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुसार 9 मतदान केंद्रों के नाम बदले जाएंगे. वहीं 59 मतदान केंद्र स्थानांतरित किए जा रहे है. इस तरह कुल 82 मतदान केंद्रों की पुर्नरचना के प्रस्ताव भेजे गए हैं. स्थानांतरित किए जाने वाले 59 मतदान केंद्रों की सूची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीयन अधिकारी कार्यालय की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय तथा जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय भेजे जाएंगे. पश्चात सूची मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजी जाएगी.
* नाम बदले जाने वाले 9 मतदान केंद्र
जिला चुनाव विभाग व्दारा पहले तय किए गए स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. लेकिन यह स्कूल 5 साल से बंद हो गई है. इस कारण इन मतदान केंद्रों को अब दूसरी स्कूलों में स्थानांतरित करना आवश्यक है. इसके पूर्व के चुनाव में यदि मनपा अथवा नगर परिषद की शाला में था तो वह बंद होने से उसी गांव अथवा शहर के दूसरे विद्यालय की इमारत में संबंधित मतदान केंद्र स्थानांतरित कर उसका नाम बदला जा रहा है. ऐसे 9 मतदान केंद्र है, जिसके नाम बदलकर उसकी सूची आयोग को भेजी जाएगी.
* जर्जर इमारतों के मतदान केंद्र होंगे स्थानांतरित
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विशेषकर जिला परिषद की शाला तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र के हॉल को मतदान केंद्र घोषित किया जाता है. इसके पूर्व हुए विधानसभा के चुनाव मे जो मतदान केंद्र थे उसमें से कुछ मतदान केंद्रों की इमारतों की हालत जर्जर हो गई है. इस कारण इन मतदान केंद्रों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा. ऐसे जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 59 मतदान केंद्र है.
* 7 नए मतदान केंद्र नए
जिला प्रशासन व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव की तैयारी करते समय 6 मतदान केंद्र धामणगांव रेलवे विधानसभा में अस्तित्व में लाए गए है. जिसमें मतदान केंद्र नंबर 6 अजनी, 101 टीमटाला, 233 निंभोराराज, 246 ओंकारखेडा, 275 मिर्जापुर, 278 रोहना तथा जिले के दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र नंबर 10 देवगांव का समावेश किया गया है.

Related Articles

Back to top button