अमरावतीविदर्भ

कक्षा ११ वीं में प्रवेश हेतु दूसरे राउंड के लिए ५९५४ विद्यार्थी पात्र

जीरो राउंड में १२२४ व पहले राउंड में ३७०८ ने लिया प्रवेश

अमरावती/दि.८ – कक्षा ११ वीं की केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे राउंड में सोमवार ७ सितंबर को आवेदन पेश करने के अंतिम दिन ५९५४ विद्यार्थी पात्र माने गये है. इन पात्र विद्यार्थियों के प्रवेश की सूची आगामी १० सितंबर को प्रकाशित की जायेगी. इस आशय की जानकारी प्रवेश प्रक्रिया सदस्य प्रा. अनिल मंगले ने दी है.

जानकारी के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र में कक्षा ११ वीं के प्रवेश हेतु १५३६० सीटें है. जिसमें से फॉर्म क्रमांक १ के लिए १२ हजार १९८ विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. साथ ही फॉर्म क्रमांक २ यानी ऑप्शन फॉर्म के लिए १०८८६ विद्यार्थी पंजीयन करा चुके है. इसके साथ ही शून्य यानी जीरो राउंड में १२२४ विद्यार्थियों ने अपना प्रवेश निश्चित कराया है तथा पहले राउंड में ३७०८ विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है. ऐसे में कक्षा ११ वीं में अब तक ४९३२ विद्यार्थी प्रवेशित हो चुके है. साथ ही दूसरे राउंड के लिए ५९५४ विद्यार्थी पात्र माने गये है. जिनके प्रवेश की सूची १० सितंबर को प्रकाशित की जायेगी. इस प्रवेश सूची में शामिल रहनेवाले विद्यार्थियों को १०, ११ व १२ सितंबर इन तीन दिनों के दौरान उनके द्वारा पसंदक्रम में दर्शाये गये एवं आवंटित महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा. साथ अब भी १ हजार ३१२ विद्यार्थियों ने अपना पसंदक्रम तय नहीं किया है. ऐसे में ये सभी विद्यार्थी तीसरे राउंड में प्रवेश पाने से वंचित रहेंगे.

Back to top button