
अमरावती/दि.25- सायबर पुलिस स्टेशन की टीम ने सीपी रेड्डी और डीसीपी सागर पाटिल, निरीक्षक गजानन टामटे के मार्गदर्शन में बढिया कार्रवाई करते हुए चार घटनाआेंं में ऑनलाइन फ्रॉड के 6 लाख 33 हजार रुपए शिकायतकर्ताओं को लौटाए. इस टीम में सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार, उपनिरीक्षक चैतन्य रोकडे, अमलदार सै. ताहेर अली, गजानन पवार शामिल है.
वडाली देवी नगर के निखिल वैद्य को टेलिग्राम अकाउंट पर निवेश के नाम से 513500 रुपए ठग लिए गए थे. सायबर थाने में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर नोडल अधिकारी को तत्काल मेल किया और निखिल के 5 लाख 8 हजार रुपए बचा लिए. दूसरी घटना विकास चौधरी के साथ हुई. उनका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी पूछकर 35 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. उनके पूरे रुपए क्रोमा डॉट कॉम से वापस दिलाए गए. अंसार नगर के मो. हाजिक जमाल के क्रेडिट कार्ड रिवार्ड रिडिंग करने के नाम पर 40646 रुपए लूटे गए थे. उनके भी पूरे पैसे लोकोन सोल्युशन से वापस दिलवाए. फ्रेजरपुरा के राजेश चव्हाण के साथ 52 हजार रुपए की ठगी हुई. तकनीकी जांच कर पुलिस ने 49524 रुपए वापस दिलावाए. यह रुपए एमपीएल गेमिंग से लौटाए गए. पुलिस ने सावधानी बरतने की सलाह लोगों को दी है.
सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और सायबर थाने की टीम का शिकायतकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर आभार माना.