जिला महिला अस्पताल की भौतिक सुविधा व कार्यों के लिए 6.45 करोड का निधि प्राप्त
अत्याधुनिक कामों को गति देने किया गया मुआयना

अमरावती/ दि. 16- जिला महिला अस्पताल परिसर में 200 बेड वाले नई इमारत का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां पर भौतिक सुविधाएं और अत्याधुनिक काम के लिए विधायक सुलभा खोडके ने पावस अधिवेशन में 6 करोड 35 लाख 69 हजार रुपए का निधि मंजूर करवाया था. यह निधि कोषागार कार्यालय में जमा किया गया है. इस निधि के माध्यम से अस्पताल के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर अस्पताल जनता की सेवा में क्रियान्वित किया जाएगा. आज विधायक सुलभा खोडके ने ऑनस्पाट अस्पताल के निर्माण कार्य का जायजा लिया.
बता दें कि, विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से अब तक प्राप्त निधि अंतर्गत विद्युतिकरण, दमकल व्यवस्था के कार्य के अलावा वातानुकुलित यंत्रणाओं के कार्य प्रगति पथ पर है. जिला महिला अस्पताल में 200 बेड के निर्माणाधिन इमारत में मेडिकल गैस पाइप, सोलर वॉटर हिटर, रुफ टॉप प्लाँट, सीसीटीवी कैमरे आदि का कार्य पूरा करवाने के लिए विधायक खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पास निधि की मांग की थी. जिसके बाद 6 करोड 45 लाख 69 हजार रुपए का निधि मंजूर किया गया. अब इस निधि के उपयोग से जिला महिला अस्पताल के कार्य पूरे किये जाएंगे.
जिला महिला अस्पताल की नई इमारत का अवलोकन करते समय विधायक सुलभा खोडके के साथ राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, जिला महिला अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ.विद्या वाठोडकर, निर्माण कार्य विभाग के अभियंता एस.पी.थोटांगे, शाखा अभियंता एन प्रकाश रेड्डी, उपअभियंता वी.एन.दारवेकर, यश खोडके, ऋषिकेश गभणे, शेरुभाई खा, प्रमोद पेठे, प्रमोद पोखले उपस्थित थे.