* 5 लाख 4 हजार कोविशिल्ड व 1 लाख 48 हजार को-वैक्सीन का स्टॉक मिला
* जिले के हिस्से में आया 1,81,600 वैक्सीन का स्टॉक
अमरावती/दि.4- विगत 16 जनवरी से चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का सबसे बडा स्टॉक अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से शनिवार 4 दिसंबर को प्राप्त हुआ है. जिसके तहत 6 लाख 52 हजार 480 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी गयी. जिसमें कोविशिल्ड के 5 लाख 4 हजार तथा को-वैक्सीन के 1 लाख 48 हजार 480 डोज का समावेश है. वैक्सीन का यह स्टॉक प्राप्त होते ही इसका जिलानिहाय वितरण किया गया. जिसके तहत अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 1 लाख 56 हजार तथा को-वैक्सीन के 25 हजार 600 ऐसे कुल 1 लाख 81 हजार 600 डोज प्रदान किये गये. यह अमरावती जिले को भी अब तक मिली वैक्सीन की सबसे बडी खेप है.
वहीं अकोला जिले को कोविशिल्ड के 84 हजार व को-वैक्सीन के 30 हजार 720, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 1 लाख 8 हजार व को-वैक्सीन के 35 हजार 840, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 12 हजार व को-वैक्सीन के 25 हजार 600 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 1 लाख 44 हजार व को-वैक्सीन के 30 हजार 720 डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अकोला विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय अंतर्गत औषध निर्माण शास्त्र विभाग के मुख्य औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले तथा औषध निर्माण अधिकारी विजय पहाडे ने बताया कि, कोविड टीकाकरण अभियान के शुरूआती दौर में भले ही कुछ समय तक वैक्सीन की किल्लत देखी जा रही थी. किंतु अब भरपूर पैमाने में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध है. अत: वैक्सीनेशन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक टीका लगवाकर खुद को संक्रामक महामारी के खतरे से सुरक्षित रखना चाहिए.
जिला कोविशिल्ड को-वैक्सीन कुल
अकोला 84,000 30,720 1,14,720
अमरावती 1,56,00 25,600 1,81,600
बुलडाणा 1,08,000 35,850 1,43,840
वाशिम 12,000 25,600 37,600
यवतमाल 1,44,000 30,720 1,74,720
कुल 5,04,000 1,48,480 6,52,480