अमरावती दि.12 – यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों से दंड वसुला जाता है. ई-चालान केक रुप में वह दंड वसुली की जाती है. अमरावती ग्रामीण पुलिस ने गत वर्षभर में करीबन 1 लाख 59 हजार 413 वाहनधारकों पर 3 करोड़ 94 लाख 70 हजार 300 रुपए दंड किया. इसमें से 2 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसुल किया गया.
सर्वाधिक जुर्माना दुपहिया पर ट्रीपल सीट बाबत वसूल किया गया. वहीं नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों से बड़ा दंड वसुला गया. पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के नेतृत्व में ग्रामीण यातायात शाखा की कमान पुलिस निरीक्षक गोपाल उंबरकर को सौंपी गई है. जिला ग्रामीण अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई.
ग्रामीण पुलिस ने वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले 4,347 लोगों से 5 लाख 90 हजार 500 रुपए का दंड वसुल किया. वहीं शहर में 5,701 चालक पकड़े गए. यातायात नियमों का पालन न करने पर ई-चलान मोबाइल द्वारा भेजा जाता है.
अपराध का प्रकार दंड
अवैध यात्री यातायात 1,84,700
बिना परवाना वाहन 1,04,500
ट्रीपल सीट वाहन 6,63,000
मोबाइल का इस्तेमाल 5,90,500
नो पार्किंग 6,87,800
तेज गति वाहन 1,83,000
शराब पीकर वाहन 12,000
बगैर हेल्मेट 30,000
सन 2021 में अमरावती ग्रामीण में 1 लाख 59 हजार 413 वाहन धारकों पर 3 करोड़ 94 लाख 70 हजार 300 रुपए दंड वसुला गया. सुधारित कानून में जुर्माने की रकम में वृद्धि की गई है.
– अविनाश बारगल, पुलिस अधीक्षक