अमरावती

अग्नीशमन, आपदा व्यवस्थापन के लिए 6.73 करोड का निधि

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – अग्नीशमन विभाग के अच्छे दिन आयेंगे, ऐसी आशा निर्माण हुई है. नए अग्नीशमन उपकरण व आपदा व्यवस्थापन साहित्य खरीदी करने के लिए 6 करोड 73 लाख का निधि मनपा को मिला है. जिला नियोजन समिति व्दारा दी गई इस निधि को अग्नीशमन विभाग व्दारा 2 करोड 73 लाख रुपए कीमत का नया साहित्य खरीदी करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरु की गई है. शेष 4 करोड रुपए उत्तम सुविधा व नियोजन पर खर्च किया जाएगा. इसके लिए प्रारुप तैयार किया जा रहा है. आर्थिक वर्ष 2018-19 में 1 करोड, 2019-20 में 1 करोड 73 लाख व 2020-21 में 4 करोड रुपए निधि अग्नीशमन विभाग को दिये जाने की जानकारी मनपा सामान्य प्रशासन विभाग व्दारा दी गई. इस निधि व्दारा अग्नीशमन विभाग को आधुनिक रुप से देने का प्रयास किया जाएगा. लाख रुपयों में से अब तक केवल 2 करोड 73 लाख रुपए का इस्तेमाल अग्नीशमन विभाग को करते आया है.

  • नए आधुनिक अग्नीशमन उपकरणों की सूची मांगी

मनपा प्रशासन व्दारा नए व आधुनिक अग्नीशमन उपकरणों बाबत जानकारी मांगी गई है. इसपर विचार कर जल्द ही प्रशासन को सूची उपलब्ध कर दी जाएगी. इसके अंतर्गत आधुनिक उपकरण अग्नीशमन विभाग को मिलेंगे.
– अजय पंधरे, अधिक्षक, अग्नीशमन विभाग, मनपा अमरावती

Related Articles

Back to top button