24 घंटे में 6 हादसे, 4 की मौत, 3 घायल
शहर सहित जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सडक दुर्घटनाएं

अमरावती /दि.16– गत रोज रविवार को अमरावती शहर सहित जिले में अलग-अलग स्थानों पर घटित हुए 6 सडक हादसों मेें जहां 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हुए है. ऐसे में पूरा दिन अच्छा खासा हडकंप मचा रहा. साथ ही साथ जिले में लगातार घटित होते सडक हादसों को देखते हुए जिलावासियों में चिंता की लहर भी देखी जा रही है.
स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जमील कॉलोनी के पास गत रोज दोपहर घटित अजीबोगरीब हादसे में एक दुपहिया चालक युवक की मौत हो गई. वहीं दुपहिया की पिछली सीट पर बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. पता चला है कि धर्मकांटा परिसर निवासी 26 वर्षीय मो. एजाज खान राजु खान अपने दोस्त मोहसीन खान रिजवान खान के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर जमील कालोनी से सूसुफ पैलेस की तरफ जा रहा था. जिसने जमील कालोनी में लेडीज मार्केट के पास बीच सडक पर अचानक ही ब्रेक मार दिया. जिससे दुपहिया अनियंत्रित हो गई और दुपहिया पर सवार दोनों युवक नीचे गिर पडे. तभी पीछे से आ रही स्कार्पियों ने इन दोनों युवकों को कूचल दिया. स्कार्पियों की चपेट में आने से एजाज खान की मौत हो गई. वहीं मोहसीन खान घायल हो गया. इस घटना के चलते पपरिसर में अच्छा खासा हडकंप मच गया.
वहीं कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 अक्तूबर को इर्विन अस्पताल के पास स्थित शवागार के समक्ष अपनी बंद दुपहिया को दुरुस्ती हेतु ले जा रहे विनोद मोंढे व प्रफुल सागर डोंगरे को काले रंग की युनिकॉन दुपहिया के चालक ने जोरदार टक्कर मारी थी. जिससे विनोद मोंढे के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. जिसे इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल से नागपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. जहां पर 30 नवंबर को विनोद मोंढे की मौत हो गई. इसे लेकर प्रफुल डोंगरे की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात दुपहिया चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इसके साथ ही राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर परिसर के राजेंद्र नगर में रहने वाले रवींद्र राउत को उनके घर के सामने ऑटो क्रमांक एमएच-27/बीडब्ल्यू-5676 के चालक योगेश बुटेकर ने जोरदार टक्कर मारी. यह हादसा 16 नवंबर को घटित हुआ था. जिससे रवींद्र राउत बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें पहले एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां पर स्थिति गंभीर रहने के चलते इलाज हेतु नागपुर रेफर किया गया. जहां पर 19 नवंबर को इलाज के दौरान रवींद्र राउत की मौत हो गई थी. जिसे लेकर रवींद्र राउत के बेटे वैभव राउत ने गत रोज राजापेठ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
इसके अलावा विगत 13 दिसंबर को चांदूर रेल्वे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बासलापुर गांव के निकट दिपेश रामविलास विश्वकर्मा नामक 32 वर्षीय युवक शराब के नशे में धूत होकर अपनी दुपहिया वाहन पर अमरावती से चांदूर रेल्वे की ओर जाते समय हादसे का शिकार हुआ. जिसके सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. इस मामले में गणेश कालकाप्रसाद विश्वकर्मा (55, महादेवघाट, चांदूर रेल्वे) की शिकायत पर चांदूर रेल्वे पुलिस ने जांच करनी शुरु की है.
इसी तरह मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत येरलगांव के निकट विशाल गजानन खैरकर अपनी होंडा शाइन दुपहिया पर सवार होकर मोर्शी से लाडकी गांव की ओर जा रहा था. जिसे सामने से आ रहे अशोक लेलैंड ट्रक क्रमांक एमएच-34/बीझेड-8676 ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में विशाल खैरकर गंभीर रुप से घायल हुआ.
इसके साथ ही बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में समता चौक से जयहिंद चौक के बीच जयश्री रामेश्वर पोचगे नामक 45 वर्षीय महिला को सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच-29/6535 के चालक ने जोरदार टक्कर मारी. जिससे उक्त महिला के बाये पैर पर काफी गंभीर चोटे आयी. इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकला. सभी मामलों में संबंधित थाना पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की गई है.