अमरावतीमहाराष्ट्र

लक्ष्यवेध आर्चरी अकादमी के 6 धनुर्धारियों का राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन

दो धनुर्धर रहे अव्वल, खिलाडियों का मान्यवरों के हाथों सत्कार

अमरावती /दि.28– एकलव्य आर्चरी अकादमी नांदगांव खंडेश्वर में हाल ही में हुई जिलास्तरीय 10,13 और 15 वर्ष के आयु वर्ग के धनुर्विद्या स्पर्धा में लक्ष्यवेध आर्चरी अकादमी के 6 धनुर्धारियों ने सफलता प्राप्त कर संगठना की राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए पात्रता प्राप्त की है. स्पर्धा में जिले के 70 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. इस स्पर्धा में लक्ष्यवेध आर्चरी अकादमी अमरावती के 10 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. इसमें से 10 साल से कम आयु की छात्राओं के रिकवर प्रकार में अंतरा विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह 13 वर्ष से कम आयु के छात्राओं के इंडियन राउंड में शांकवी श्रीवास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 13 वर्ष की छात्राओं की टीम में शताई शिंदे, रेवती भाकरे का भी चयन हुआ.
13 वर्ष के छात्रों की टीम में कम्पाउंड प्रकार में भावेश वैद्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसका राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ. 15 साल के इंडियन राउंड के छात्रों की टीम में आण्वित डेरे की चयन हुआ. यह सभी खिलाडी 28 फरवरी से 2 मार्च की कालावधि में रत्नागिरी जिले के डेरवण में होने वाली राज्यस्तरीय स्पर्धा में सहभागी होंगे. यह सभी खिलाडी मुख्य प्रशिक्षक गणेश विश्वकर्मा तथा सहायक प्रशिक्षक उमेश पारोलकर के मार्गदर्शन में लक्ष्यवेध धनुर्विद्या अकादमी के मैदान पर नियमित प्रैक्टीस करते है. खिलाडियों की इस सफलता पर पूर्व पार्षद रतन डेंडूले तथा महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठना के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव प्रमोद चांदूरकर ने अभिनंदन कर शुभेच्छा दी है.

Back to top button