अमरावती

हथियार दिखाकर दहशत फैलाने वाले 6 गिरफ्तार

राजापेठ, खोलापुरी गेट, फे्रजरपुरा, गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/ दि.19– होली धुलिवंदन के दिन अपने साथ हथियार लेकर घुमने और खुलेआम हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले अलग-अल घटना में 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. यह घटना राजापेठ के नवाथे नगर, सिपला माता मंदिर के पास लुंबिनी नगर चौक, दत्तविहार कॉलोनी, गाडगे नगर, जय सियाराम नगर परिसर में उजागर हुई है.
राजापेठ पुलिस से जानकारी के अनुसार आरोपी अविनाश सुनील गावंडे (24, छांगाणी नगर), संदीप रमेश गंधे (38, कृष्णापर्ण कॉलोनी) इंदिरा नगर निवासी नाबालिग यह तीनों आरोपी नवाथे सितला माता मंदिर के पास आपस में विवाद कर रहे थे. पुलिस कर्मचारी रुपेश हटकर ने बीच बचाव कर समझाने की कोशिश की, मगर वे नहीं माने, उन आरोपियों के पास चाकू बरामद हुए. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऐसे ही फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के लुंबिनी नगर में रहने वाले निखिल धनराज वानखडे (19) लुंबिनी नगर चौक पर हाथ में चाकू लेकर घुम रहा है, ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां जाकर देखा. आरोपी निखिल हाथ में चाकू लेकर लोगों में दहशत फैला रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया.
भीम नगर निवासी तडीपार आरोपी मंगेश हरिदास सावले, गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के दत्तविहार कॉलोनी, अजमिरे लेआउट परिसर में चाकू लेकर घुमते हुए मिला. बैगर अनुमति लिये कानून तोडकर शहर में प्रवेश किया. ऐसे ही तडीपार आरोपी प्रेमदास तुलशिराम तायडे यह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के शेगांव गुणवंत बाबा मंदिर के पास हथियार लेकर घुमते हुए मिला. रोशन सिताराम आडे व सूरज दाभणे गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के जय सियाराम नगर में पल्सर मोटरसाइकिल पर चाकू लेकर दहशत फैला रहे थे. उसी परिसर में रक्षपाल किशोर हांडेकर भी धारदार तलवार लेकर लोगों में दहशत फैलाते हुए मिला. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तरीके से हथियार रखने की विभिन्न धाराओें के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुुरु की है.

Related Articles

Back to top button