जुआ अड्डे पर मारे छापे में 6 धरे गये
3.15 लाख रुपए का माल जब्त, मोर्शी पुलिस की कार्रवाई

मोर्शी /दि.29- मोर्शी पुलिस ने तहसील के खेड शिवार में जारी जुआ अड्डे पर छापा मारकर 3 लाख 15 हजार 550 रुपए का माल जब्त कर 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. यह कार्रवाई शुक्रवार 28 मार्च को अपरान्त 4 बजे के दौरान की गई.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील के खेड से सायवाडा मार्ग पर खेत शिवार में जुआ चलता रहने की गोपनीय जानकारी मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख को मिलते ही उन्होंने उपनिरीक्षक आकाश शिवणकर, तुषार चव्हाण, जवान छत्रपति करपे, स्वप्नील बायस्कर के साथ खेड के खेत शिवार में जाल बिछाकर छापा मारा. वहां जुआ खेल रहे अमरावती के यशोदानगर निवासी आतीश अनिल यादव, बेलोरा खंबीत निवासी प्रवीण गंगाधर जाने, खेड निवासी अमिन शेख कलीम, अब्दूल मजीद अब्दूल सलीम, अमरावती निवासी शुभम राजेंद्र शेलके और अंबाडा निवासी छत्रपति लक्ष्मण कुंबरे को रंगेहाथ पकड लिया. उनके पास से नकद 20 हजार रुपए, दो मोबाइल, तीन मोटर साइकिल सहित 2 लाख 60 हजार रुपए तथा जुए के साहित्य के साथ कुल 3 लाख 15 हजार 550 रुपए का माल जब्त कर लिया. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.