अमरावतीमुख्य समाचार

102 चाकू, 2 देशी कट्टे सहित 6 दबोचे

अमरावती में महाराष्ट्र के इतिहास में अवैध शस्त्रों की सबसे बडी जब्ती

* सीपी रेड्डी और टीम की बडी सफलता
* अनेक धाराओं के तहत अपराध दर्ज
अमरावती/ दि. 11 – क्रिसमस तथा उससे पहले शहर के सबसे बडे धार्मिक महा शिवपुराण एवं अंग्रेजी नववर्ष से ठीक पहले सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के नेतृत्व वाले दल ने बडी सफलता प्राप्त की. जब अवैध शस्त्रों की सबसे बडी खेप के साथ आधा दर्जन आरोपियों को रविवार रात दबोचा. पुलिस की सफलता का सभी अभिनंदन कर रहे हैं. सीपी रेड्डी ने आज दोपहर बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. इस समय एसीपी सागर पाटिल, अपराध शाखा के एसीपी शिवाजी बचाटे, अपराध शाखा यूनिट 2 के निरीक्षक राहुल आठवले, एपीआई महेश इंगले, राजकिरण यावले आदि मौजूद थे. इस प्रकरण में और भयंकर खुलासे होेने की संभावना है. जब्त चाकू की संख्या 500 तक होेने की जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपियों द्बारा शहर में जिन- जिन लोगों को घातक अस्त्र बेचे गये, उनमें से 20 लोगों की पहचान हो गई है. उन्हें पुलिस डिटेन कर सकती है. जब्त दो नये टाईप के पिस्टल हैं. वे कहां से लाए गए, इसका पुलिस टीम पता लगा रही हैं.
* गोपनीय सूचना के बाद छापे
अपराध शाखा यूनिट दो को रविवार को गश्त दौरान अवैध शस्त्रों के बारे में भनक लगी. शस्त्र बेचनेवाले गिरोह के सदस्य खुद चाकू जैसे खंजीर हाथ में लेकर दहशत मचा रहे हैं. यह खबर लगते ही आरोपी अब्दुल सोहेल अब्दुल शफी (19, गुलीस्ता नगर) को दबोचा. उससे एक घातक खंजर और दो चायना चाकू जब्त किए.

अकरम खान उर्फ गुड्डू सूत्रधार
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अब्दुल सोहेल ने गिरोह के प्रमुख और अन्य साथीदारों के नाम बताए. उस आधार पर पुलिस ने होशियारी से मुख्य आरोपी अकरम खान उर्फ गुड्डू बादुल्ला खान, फरदीन खान युसूफ खान, मुजम्मील खान जफर खान, शेख सूफियान मोहम्मद अशफाक, जाहीद शहा हमीद शहा को पकडा. आरोपियों से 102 खंजर, चायना चाकू और दो पिस्टल कुल 1.85 लाख का माल जब्त कर उन पर नागपुरी गेट थाने में धारा 3/25, 4/25, 7/25 आर्म एक्ट सहित मपोका धारा 135 के तहत कार्रवाई शुरू है.
* इस टीम ने दबोचा टोली को
सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में निरीक्षक राहुल आठवले, महेश इंगोले, अनिकेत कासर, राजकिरण येवले, राजेंद्र काले, संजय वानखडे, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, चालक संदीप खंडारे ने उपरोक्त जोरदार कार्रवाई की.

 

Related Articles

Back to top button