अमरावतीमहाराष्ट्र

विश्व के सभी उष्ण 15 शहरों में विदर्भ के 6 शहर

चंद्रपुर, ब्रह्मपुरी, नागपुर, अकोला, अमरावती, वर्धा का समावेश

* रास्ते हुए सुनसान
अमरावती /दि.23– वैशाख माह से ग्रीष्मकाल की शुरुआत होती है. ग्रीष्मकाल में मानों सूर्य आग उगलता है. मंगलवार को विश्व के सभी उष्ण 15 शहरों में विदर्भ के 6 शहर चंद्रपुर, ब्रह्मपुरी, नागपुर, अकोला, अमरावती, वर्धा का समावेश रहा. विदर्भ के 5 जिलो व 6 शहरों में बढते तापमान से रास्ते सुने रहे. तापमान दर्ज करनेवाले एक संकेतस्थल के अनुसार चंद्रपुर विश्व में दूसरे नंबर पर था तथा ओडीसा के झारसुगडा में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सीअस रहा. झारसुगडा विश्व में तापमान को लेकर एक नंबर पर था.
वहीं तापमान दर्ज करनेवाले एल्डोरॉडो संकेत स्थल के अनुसार चंद्रपुर 45.8 डिग्री सेल्सीअस तापमान सहित दूसरे स्थान पर रहा. चंद्रपुर के ही ब्रह्मपुरी में 45.2 डिग्री सेल्सीअस तापमान दर्ज किया गया. ब्रह्मपुरी तीसरे स्थान पर रहा. विशेषत: विश्व के 15 गर्म शहरों में देश के 12 शहर दर्ज किए गए. जिसमें विदर्भ के चंद्रपुर, ब्रह्मपुरी, अकोला, अमरावती, नागपुर और वर्धा का समावेश रहा तथा देश के संभलपुर, खजुराहो, अदिलाबाद और प्रयागराज का भी समावेश है. विदर्भ में हर साल मार्च महिने से ही गर्मी पडने लगती है. बढते तापमान की वजह से लोग घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करते, जिससे रास्ते सुनसान दिखाई दे रहे है.

* बढते तापमान से विद्यार्थी परेशान
गर्मियों के दिनों में विदर्भ की सभी शालाओं को छुट्टी रहती है. किंतु अनेक शाला और महाविद्यालयों में अभी भी परिक्षाएं शुरु है. जिससे बढते हुए तापमान से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. पीठ पर दफ्तर का बोझ लादे तपती धूप में विद्यार्थियों को शालाओं में जाना पड रहा है. अभी 30 अप्रैल तक शाला शुरु ही रहेंगी. जिसमें उष्ण तापमान में छुट्टी क्यों नही, ऐसा सवाल पालकों और विद्यार्थियों द्वारा उपस्थित किया जा रहा है.

Back to top button