अमरावती

पारिवारिक हिंसाचार के एक ही दिन 6 अपराध दर्ज

पति-पत्नी का समझौता कराने में महिला सहायता कक्ष नाकाम

अमरावती/ दि.10– पुलिस आयुक्तालय के महिला सहायता कक्ष में आपसी सामझौता न होने के कारण रविवार को पारिवारिक हिंसा के 6 अपराध अलग-अलग पुलिस थाने में दर्ज किये गए. महिला सहायता कक्ष के अधिकारी व कर्मचारी आखिर क्या कर रहे है, ऐसा प्रश्न दर्ज अपराध को देखकर उपस्थित हो रहे है.
महिला सुरक्षा के लिए कई कानून है. कुछ दिन पूर्व शक्ति कानून अस्तित्व में आया है. फिर भी महिलाओं पर पारिवारिक हिंसा के मामले अधिक बढते हुए दिखाई दें रहे है. विवाह से पूर्व और विवाह के बाद महिला पर अत्याचार हो रहे है. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रविवार को 6 पारिवारिक हिंसाचार के अपराध दर्ज किये गए है. फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की युवती ने 27 मई 2021को रविंद्र गजानन खल्लारकर (32, गौंडबाबा मंदिर के पास) से विवाह किया था. विवाह के केवल 8 माह में व रोजाना शराब पीने लगा. पत्नी को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करता था. सास भी उसे मानसिक रुप से प्रताडित करती थी. इस वजह से महिला ने महिला सहायता केंद्र में मामला दर्ज कराया था. वहां आपसी समझौता न होने के कारण महिला की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने पति रविंद्र खल्लारकर समेत विजय गजाननराव खल्लाकर, अशोक उंबरकर, संतोष चौधरी समेत एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
गाडगे नगर पुलिस ने विवाहित महिला की शिकायत पर दिपक गणेश हुरबडे (32), गणेश हुरबडे (60), सचिन गणेश हुरबडे (28, सभी दर्यापुर) के खिलाफ अपराध दर्ज किया. नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र निवासी तीन महिलाओं की शिकायत पर उनके पति सास, ससुर पर पारिवारिक हिंसाचार के अपराध दर्ज किये गए. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र की महिला का अकोला के राहुल धर्मराज यादव (26) से कुछ माह पूर्व विवाह हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच पारिवारिक विवाद शुरु हुआ. महिला ने 29 जनवरी 2020 को महिला सहायता कक्ष में शिकायत दी थी. परंतु महिला सहायता केंद्र की टीम आपसी समझौता कराने में नाकाम रही. तब संबंधित मामला वापस पुलिस थाने में भेजा गया. रविवार को इस मामले में पुलिस ने राहुल यादव समेत धर्मराव यादव के खिलाफ पारिवारिक हिंसाचार का अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button