अमरावती/दि.23– एसटी निगम व्दारा महिलाओं को आधे टिकट पर यात्रा करने की रियायत देने से एक ओर जहां आधी आबादी प्रसन्न हो गई है. खूब सफर कर रही है. इससे एसटी निगम को भी लाभ हुआ है. अमरावती विभाग का दिवाली पर होने वाला 4 करोड का गल्ला 6 करोड को पार कर गया है. कोरोनाकाल पश्चात पहली बार एसटी के गल्ले में इतनी बडी वृद्धि हुई है. 11 से 20 नवंबर दौरान अमरावती संभाग में एसटी ने 6 करोड 8 लाख 91 हजार रुपए राजस्व पाया.
* बढी महिला यात्रियों की संख्या
एसटी अधिकारियों ने बताया कि भाईदूज के लिए महिलाओं ने दी गई सम्मान योजना का भरपूर लाभ उठाया. अभी भी 27 नवंबर तक विशेष फेरियां शुरु रहेगी. प्रवासियों की संख्या भी बढी है. जिससे एसटी का राजस्व बढता रहेगा. दिवाली दौरान 10 दिनों में 7 करोड रुपए की आमदनी होने का अंदाज है. विभागीय यातायात अधिकारी अभय बिहुरे ने बताया कि दिवाली दौरान लाल परी ने दिन-रात जिला सहित प्रदेश के कोने-कोने में लोगों को पहुंचाया है. राजस्व बढने का पूरा श्रेय चालक, वाहक और विभाग के सभी कर्मचारियों को जाता है.
* आगार निहाय आमदनी
डेपो आमदनी
अमरावती 9687399
बडनेरा 7483038
परतवाडा 10047469
वरुड 7544641
चांदूर रेलवे 6114409
दर्यापुर 7649065
मोर्शी 6328819
चांदूर बाजार 6036191