अमरावतीमहाराष्ट्र

6 दिवसीय संभाग पुलिस खेल 15 दिसंबर से

900 खिलाडी दिखाएंगे जौहर

* राज्य खेलों के लिए होगा 250 का चयन
* 20 को मेडल का आईजी के हस्ते वितरण
अमरावती /दि.10– परीक्षेत्र पुलिस खेल का प्रारंभ आगामी रविवार 15 दिसंबर से शहर के हव्याप्रमं सहित जोग स्टेडियम और मुख्यालय मैदान व ग्रामीण पुलिस के मैदान पर होने जा रहा है. 6 दिवसीय खेल स्पर्धा के आयोजन हेतु खाकी ने तैयारी छेड रखी है. संभाग के प्रत्येक जिले से 150 चुनिंदा कर्मचारी अधिकारी विभिन्न खेलों में अपना कौशल दिखाएंगे. बेस्ट 250 खिलाडियों का राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा हेतु चयन होगा. वे अमरावती परिक्षेत्र का राज्यस्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे. खेलों का उद्घाटन रविवार सुबह 8 बजे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद के हस्ते मशाल जलाकर होगा. वहीं पुरस्कार वितरण 20 दिसंबर को विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले की उपस्थिति में होने की जानकारी आज दोपहर पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
* प्रत्येक जिले से 150 खिलाडी
सूत्रो ने अमरावती मंडल को बताया कि, अमरावती शहर, अमरावती ग्रामीण, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम जिला पुलिस से 150 सदस्यीय दल इस टूर्नामेंट में भाग लेगा. विभिन्न खेल प्रकार रखे गये है. जिसमें पुलिस कर्मचारियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलने वाला है. जिलास्तर की खेल स्पर्धा से इन खिलाडियों का चयन किये जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, परिक्षेत्र खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को राज्यस्तर की स्पर्धा हेतु अवसर मिलेगा.
* इन खेलों का समावेश
जोग स्टेडियम से खेलों का आगाज 15 दिसंबर को सबेरे 8 बजे होगा. हॉकी, फुटबॉल, बास्केट बॉल, हैंड बॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड, मैरॉथॉन दौड, जिम्नास्टिक और अन्य खेल की स्पर्धाएं होगी. स्पष्ट है कि, टीम और व्यक्तिगत खेलों का समावेश है. सभी प्रकार में 3-3 मेडल और पुरस्कार रखे गये हैं. यह खेल स्पर्धाएं जोग स्टेडियम के साथ ही पुलिस मुख्यालय मैदान और ग्रामीण पुलिस के मैदान पर होगी. कुछ प्रतियोगिता हव्याप्रमं के एरिना में होने की जानकारी भी पुलिस अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि, कबड्डी के मुकाबले रात्रिकालीन होंगे. फ्लड लाइट में कबड्डी पटु अपना खेल दिखाएंगे. महिला और पुलिस टीमों के रहने का प्रबंध अलग-अलग स्थानों पर किया गया है.

 

Back to top button