तिहरे हत्याकांड के आरोपी बाप-बेटे को 6 दिन का पीसीआर
पडोसी परिवार पर चढा दी थी कार, 3 की हुई थी मौत, 3 हुए थे घायल
अमरावती/दि.22 – समिपस्थ दर्यापुर अंतर्गत खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के नाचोना खुर्माबाद में रहने वाले अंभोरे परिवार के सदस्यों पर अपनी कार चढाते हुए 3 लोगों को मौत के घाट उतार देने वाले और 3 लोगों को गंभीर रुप से घायल कर देने वाले राधेश्याम गोविंद गुजर (60) व चंदन राधेश्याम गुजर (32) को दर्यापुर के अदालत द्वारा 6 दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी हुआ है. कुत्ते द्वारा मुर्गी खा लिये जाने को लेकर हुए विवाद के चलते गुजर पिता-पुत्र ने अपने पडोस में रहने वाले अंभोरे परिवार के सदस्यों के साथ झगडा करते हुए पहले उन पर तलवार और चाकू से हमला किया था. फिर चंदन गुजर ने तेज रफ्तार ढंग से चलाते हुए अंभोेरे परिवार के 5 सदस्यों सहित उनके साथ खडी अपनी चाची पर कार चढा दी थी. जिसमें अंभोरे परिवार के 2 सदस्यों सहित चंदन गुजर की चाची की मौत हो गई थी. वहीं अंभोरे परिवार के 3 सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गये थे. इस घटना को अंजाम देने के बाद गुजर पिता-पुत्र मौके से फरार हो गये थे. जिन्हें पुलिस ने अगले कुछ घंटों के भीतर ही खोज निकाला और हत्या के अपराध में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया. जिसके बाद दोनों आरोपी पिता-पुत्र को खल्लार पुलिस ने दर्यापुर के अदालत के सामने पेश किया. जहां से अदालत ने दोनों को 26 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश सुनाया. ऐसे में खल्लार पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ करनी शुरु कर दी है.