अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फैमिली कोर्ट की लोक अदालत में निपटे 6 पारिवारिक मामले

तीन जोडों ने दोबारा साथ रहना किया मंजूर, तीन मामले आपसी सहमति से निपटे

अमरावती /दि.28- स्थानीय पारिवारिक अदालत ने जिला व सत्र न्यायाधीश एस. वी. यार्लगुड्डा की अध्यक्षता के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 25 मामलों को आपसी सामंजस्य के साथ सुलझाने हेतु सुनवाई के लिए रखा गया था. जिसमें से 6 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया. इन 6 मामलों में से 3 मामलों में संबंधित पक्षकारों ने एकसाथ रहने पर सहमति जतायी. वहीं शेष 3 मामलों में दोनों पक्षों की सहमति से तडजोड की गई.
इस लोक अदालत में तृतीय जिला न्यायाधीश पी. एन. राव ने पैनल जज तथा एड. डी. डी. लवनकर ने पैनल सदस्य तौर पर काम संभाला. साथ ही प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश एस. वी. यार्लगुड्डा, प्रथम जिला न्यायाधीश ए. एन. लद्दड एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती एम. डी. कांबले ने इस लोक अदालत को विशेष तौर पर भेंट दी. इस लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने हेतु न्या. आर. आर. पोंदपुले के मार्गदर्शन में प्रभारी प्रबंधक विकास बोरोकार, न्यायालयीन व्यवस्थापक धनंजय क्षिरसागर, लघु लेखक रोशना कोल्हे, वरिष्ठ लिपिक वाय. वी. देशमुख, कनिष्ठ लिपिक स्नेहा इंगोले व सिपाही एस. आर. बाकटे ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button