अमरावतीमहाराष्ट्र

आमला शिवार से 6 जुआरी कब्जे में

अमरावती /दि.16- ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने कुर्‍हा थाना क्षेत्र के आमला शिवार के एक खेत में चल रहे जुएं पर बुधवार 14 जनवरी की शाम 4 बजे छापा मारा. इस छापे में 6 जुआरी रंगेहाथ पकडे गए. उनके पास से नकद रकम व दुपहिया सहित कुल 2 लाख 16 हजार 410 रुपए का माल जब्त किया गया है. पकडे गए जुआरियों में रामचंद्र शामराव तरारे (75), सुरेश माणिक नागोसे (60), संतोष बारका तरारे (45), विनोद पांडुरंग हंगरे (30), जानराव हरीलाल राठोड (45) और प्रफुल शंकरराव रोहणकर (37) का समावेश है.
आमला शिवार के एक खेत में जुआं चलता रहने की जानकारी ग्रामीण अपराध शाखा के दल को मिली. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने वहां छापा मारकर 6 जुआरियों को कब्जे में ले लिया. जबकि महेश श्रीकृष्ण निकोरे नामक जुआरी वहां से भागने में सफल हो गया. जुआरियों के पास से 6 हजार 410 रुपए नकद, तीन दुपहिया और अन्य साहित्य सहित्य सहित कुल 2 लाख 16 हजार 410 रुपए का माल जब्त किया गया है.

Back to top button