अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा-भुसावल रेलमार्ग पर डाले 6 गर्डर्स

एक ही दिन में रेल्वे के तकनीकी विभाग की कामगिरी

बडनेरा /दि.17– भुसावल रेल डिविजन ने 14 जनवरी को बडनेरा-भुसावल रेल मार्ग के अप और डाउन दोनों साइड के 6 आरएच गर्डर्स डाले. इससे पहले भुसावल-खंडवा मार्ग पर एक ही दिन 4 गर्डर्स डाले गये थे.
* 10 पोकलैंड और 8 डंपर का उपयोग
भुसावल-बडनेरा खंड में एक ही दिन 6 गर्डर्स डालने का कीर्तिमान रेल्वे ने किया है. अपमार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेट क्रमांक 10-अ, पुल क्रमांक 514-1 और पुल क्रमांक 561-3 में गर्डर्स डाले गये. इसके लिए 10 पोकलैंड, 11 फरहाना तथा 8 डंपर एवं आधुनिक यंत्र सामग्री का उपयोग किया गया. रेल्वे के अभियंता ने गजब का कौशल्य दिखाते हुए अचूक नियोजन किया. टीम भावना से काम किया गया. जिसके कारण रिकॉर्ड बना. इससे रेल नेटवर्क अधिक सुरक्षित और बलवान होने के साथ ट्रैक पर गाडियों की गति बढाने में सहायता मिलेगी. उल्लेखनीय है कि, शीघ्र ही अमरावती और नागपुर से वंदे भारत जैसी गतिवान सेवा रेल्वे शुरु करने जा रहा है. पहले यह सेवा आगामी गणतंत्र दिवस से शुरु होने की संभावना बतायी गई थी.

Back to top button