अमरावती

6 घंटे भारी वाहनों को नो एन्ट्री, दोनों उडानपुल बंद

15 अगस्त को शहर में सुरक्षा के लिए सावधानी

* दोनों पुल सुबह 6 से शाम 6 तक बंद रहेंगे
* पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के आदेश
अमरावती/ दि.13 – 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चें, उनके पालक, महाविद्यालयीन विद्यार्थी और वाहन बडे पैमाने पर रास्ते पर रहेंगे. महाविद्यालय के विद्यार्थी जोश में रहते है. सामान्य जनता भी स्वतंत्रता दिन मनाने के लिए बाहर आते है. इस वजह से यातायात बाधित होकर अनुचित घटना न होने पाये और कानून व सुव्यवस्था कायम रहे, जनता की सुरक्षा की दृष्टि से इस दिन गाडगे नगर समाधि स्थल से जिला स्टेडियम, उडान पुल, राजापेठ से इर्विन उडान पुल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे. इसी तरह भारी वाहनों को भी 6 घंटे शहर में नो एन्ट्री रहेगी.
इस बारे में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आदेश जारी किये है. यातायात पुलिस विभाग की ओर से सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डूंबरे ने जारी किये पत्र के अनुसार सभी तरह के माल यातायात करने वाले वाहन मिनीडोअर, ट्रक, टिप्पर, मिनी ट्रक और छोटे मालवाहक वाहन के लिए 15 अगस्त की सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक शहर के सभी ओर के रास्ते से प्रवेश बंद रहेगा और इर्विन से राजापेठ, गाडगे नगर समाधि स्थल से जिला स्टेडियम, उडान पुल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा, ऐसी भी जानकारी यातायात पुलिस विभाग व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button