अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

6 निर्दलियों ने मांगा था पाना

ईश्वर चिठ्ठी से मिला एक को

अमरावती/दि.10 – अमरावती लोकसयभा चुनाव क्षेत्र के चुनाव में लगभग 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए है. इस दौरान सोमवार की दोपहर सभी उम्मीदवारों को चुनाव विभाग की ओर से चिन्ह वितरण किया गया. अमरावती चुनाव क्षेत्र में राष्ट्रीय पार्टी के तीन उम्मीदवार को छोड लगभग 34 उम्मीदवारों को उनकी मांग के अनुसार व नियम के अनुसार चिन्ह दिए गए. इन 34 उम्मीदवारों में से लगभग 6 लोगों ने जपानी पाना चिन्ह की मांग की थी. जिसमें से चुनाव निर्णय अधिकारी ने ईश्वर चिट्ठी की मदद से एक उम्मीदवार को यह चिन्ह दिया है.
चुनाव में उम्मीदवार को चिन्ह महत्व का रहता है. जिसके कारण लोगों को तुरंत ध्यान में आ जाए, ऐसे चिन्ह मिले. यह प्रयत्न निर्दलीय उम्मीदवारों को रहता है. इस बीच अमरावती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में अब 34 उम्मीदवारों को स्वतंत्र चिन्ह का वितरण किया गया है. इस समय उम्मीदवारों ने पाना (स्पैनर), बैट इन चिन्ह के लिए अधिक मांग की है. 6 चिन्ह ऐसे थे जिनकी एक से ज्यादा अधिक उम्मीदवारों ने मांग की थी. जिसमें से सर्वाधिक 6 उम्मीदवारों ने पाना चिन्ह मांगा था. विगत लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा का पाना चुनाव चिन्ह था. इसी चुनाव चिन्ह पर उन्हें विजय मिली थी. जिसके कारण इस बार भी चुनाव में निर्दलीयों की ओर से पाना चिन्ह को पसंद किया गया.

Back to top button