अमरावतीमहाराष्ट्र

सडक हादसे में 6 घायल, महिला गंभीर

समृध्दी महामार्ग की घटना

धामनगांव रेलवे/दि.11– धोत्रा गांव के समीप समृध्दि हाईवे पर एक स्विफ्ट डिजायर गाडी दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. शुक्रवार की शाम 6 बजे यह दुर्घटना होने की जानकारी है. गंभीर रुप से घायल महिला को नाम आयशा खातून है. हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है. समृध्दि महामार्ग पर चैनल नं.119 के पास यह हादसा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कलकत्ता का एक परिवार बुलढाणा जा रहा था. इसी दौरान समृध्दि महामार्ग पर चैनल नं.119 के पास उनकी स्विफ्ट डिजायर कार एमएच-12/आरएफ8620 शाम 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए. जिसमें से आयशा खातून की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को पहले यहां के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके बाद उन्हें डॉ.तेजस सालुंखे व पायलट अंकुश डूमरे ने एम्बुलेंस से अमरावती के अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही तलेगांव दशासर के थानेदार रामेश्वर घोंगडे पुलिस कर्मचारी सचिन पवार, अमर काले, गौतम गवली के साथ मौके पर पहुंचे व पंचनामा किया.

Back to top button