अमरावती

कार पलटने से 3 वर्षीय बालक समेत 6 घायल

अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव मार्ग की घटना

अंजनगांव सुर्जी/ दि.18 – तहसील के मुर्हादेवी से सातेगांव मार्ग के दौरान शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलटने से 3 वर्षीय बालक समेत 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को अंजनगांव सुर्जी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी जख्मी गोंदिया के बताये जाते है.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायलों के नाम शौर्य संजय चौरागडे (3), संजय चौरागडे (45), तृप्ती संजय चौरागडे (35), वामन बिजेवार (50), पुष्पकला बिजेवार (40) और अजय बिजेवार (45) है. बताया जाता है कि, गोंदिया का यह परिवार एमएच 31/पीके- 0086 में सवार होकर सातेगांव में आयोजित अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. सातेगांव मार्ग पर दिशादर्शक फलक न रहने से कार चालक को मोड का अंदाजा नहीं आया. कार तेज रफ्तार से रहने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी हो गई. इस हादसे में कार में सवार बालक समेत 6 सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए. कार पलटते ही मार्ग से गुजरने वाले नागरिक सहायता के लिए घटनास्थल की तरफ दौड पडे. घायलों को बाहर निकालकर उन्हें तत्काल अंजनगांव सुर्जी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. दिशादर्शक न रहने से इसके पूर्व भी बुलढाणा की एक कार पलट गई थी. इसके अलावा इस मोड पर अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी है. वरुड खुर्द के सरपंच रवि बोंद्रे ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अधिकारियों से इस मार्ग पर दिशादर्शक लगाने की मांग की है. अनेक बार की गई इस मांग के बावजूद संबंधित अधिकारी इस ओर अनदेखी कर रहे है. इस कारण आये दिन यहां सडक हादसे हो रहे है.

Related Articles

Back to top button