6 मुद्दों पर 15 दिन के अंदर जांच की जाए
राकेश जेठानी की शासन से मांग, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/ दि. 20-बाजार समिति में दुकाने व खुली जगह में किए जानेवाले अतिक्रमण के साथ ही अन्य 6 प्रलंबित मुद्दे पर अभी तक जांच न किए जाने से कृष्णानगर निवासी राकेश जेठानी ने एपीएमसी के सामने ही आत्मदहन करने की चेतावनी दी गई है. इस संदर्भ में राकेश जेठानी ने जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था को पत्र दिया है.
जेठानी के अनुसार 6 मुद्दे पर उन्होंने एपीएमसी संचालक मंडल व जिला उपनिबंधक कार्यालय के साथ पत्रव्यवहार किया. इस पत्र में उन्होंने कहा कि बाजार समिति सब्जी विभाग दुकान क्रमांक 54 सरफराज खान के नाम से दी गई शिकायत पर कार्रवाई की गई. किंतु उसी जगह पर अवैध रूप से उस व्यक्ति की दुकान शुरू है.वह बंद करके उसका कब्जा दिया जाए. विवाद उपसमिति में अनुज्ञाप्ती नियम 6 के अनुसार रद्द किया गया. सब्जी विभाग में 54 ऐसे लायसेंसधारक है. उनका भी लायसेंस रद्द करके वह दुकान समिति के कब्जे में ली जाए.उस दुकान पर कार्रवाई की जाए. मार्केट में सब्जीभाजी बिक्री का व्यवसाय लायसेंस न होने पर भी दुकाने बनाई गई. इस दुकान पर कार्रवाई की जाए. साल्वंशी मामले की जांच की जाए. सब्जीभाजी विभाग में नई इमारत में दुकाने जमा करने की रकम 1.50 लाख है. किंतु उसमें से अनेक दुकानदारों ने अभी तक पैसे जमा नहीं किए. उस पर कार्रवाई करें. 8 जून 2023 व 16 जून 2023 को स्मरणपत्र दिया. प्रशासन कार्रवाई न किए जाने से जिला उपनिबंधक के नाम पर पत्र लिखकर सोमवार 24 जुलाई को एपीएमसी अनाज बाजार, जिला उपनिबंधक, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदहन करने की चेतावनी दी है.