अमरावती

तेलंगणा राज्य के 6 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

2 लाख की फिरौती वसूली, 10 लाख की मांग

हिंगणघाट के धोत्रा चौक से उठाकर ले गए
वर्धा/ दि.11 – हिंगणघाट से वर्धा की दिशा में आ रहे तेतला लक्ष्मीनारायण रेड्डी (ह.मु. गजानन नगर, वर्धा) को धोत्रा चौक के पास कुछ व्यक्तियों ने रोककर डरा धमकाकर उनके पास से 48 हजार रुपए छिन लिए. इतना ही नहीं तो आरोपियों ने तेतला को जोरजबर्दस्ती वाहन में बिठाकर अपहरण कर लिया. इसके बाद 10 लाखरुपए की फिरौती मांग कर 2 लाख रुपए की फिरौती वसूल करने के पश्चता तेतला को इंझापुर परिसर में छोड दिया. इस मामले में अल्लीपुर पुलिस ने अपराध शाखा पुलिस की सहायता से तेलंगणा के सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.
शेख मुखिद अहमद शेख युसूफ (31), सूर्यकांत राम मटपति (30), शाहरुख पठान अजीज पठान (28), संजय देवन्ना कोसावार (34), नंदकुमार रामचंद्र शेट्ये (28), विठ्ठल पांडुरंग कांबले (28, सभी अदिलाबाद, तेलंगणा) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. आरोपियों ने तेतला का अपहरण कर शुरुआत में शिकायतकर्ता तेतला के पास से 48 हजार रुपए छिन लिए. उसके बाद तेतला का अपहरण कर उसे सुरक्षित छोडने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इतना ही नहीं तो मांगी गई रकम में से 2 लाख रुपए की फिरौती वसूल कर ली. तेतला को इंझापुर परिसर में छोडकर भागने में सफल रहे. इसके बाद फिर रुपयों की मांग कर धमकाते रहे. अपहरण, लूटपाट, फिरौती वसूली की शिकायत प्राप्त होते ही अल्लीपुर पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तेजी से तहकीकात शुरु की. अपराध शाखा पुलिस से सहयोग मांगा. तकनीकी जानकारी हाथ लगते ही पुलिस का दल तेलंगणा राज्य के अदिलाबाद जाकर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे.

Related Articles

Back to top button